
Mulayam Karunanidi
लखनऊ. तमिलनाडु के पूर्व सीएम और डीएमके अध्यक्ष एम. करुणानिधि के निधन से तमिलनाडू समेत पूरे देश व राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर छा गई है। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने भी उनके निधन पर शोक जताया है और उनके साथ अपनी कुछ यादें ताजा की है। आपको बता दें कि मंगलवार शाम 6.10 मिनट पर चेन्नई स्थित कावेरी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था।
मुलियाम सिंह यादव ने कहा ये-
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव डीएमके प्रमुख करुणानिधि के निधन पर बेहद भावुक है। उन्होंने एक बयान में कहा है कि करुणानिधि जी मेरे बहुत अच्छे मित्र थे। जब भी मैं तमिलनाडु जाता था तो उन्हीं के साथ खाना खाता था, चाय भी उन्हीं के साथ ही पीता था। करुणानिधि जी बहुत ही विद्वान इंसान थे और उन्होंने मुझे कई किताबें भी भेंट की। सपा संरक्षक ने आगे कहा कि करुणानिधि जी का सम्मान सिर्फ तमिलनाडु में ही नहीं बल्कि पूरे देश में है। भारतीय राजनीति में युवाओं को करूणानिधि जी से सीखना चाहिए। उनकी किताबें युवाओं को पढ़नी चाहिए।
अखिलेश यादव ने भी किया था याद-
समाजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया ट्विटर पर डीएमके अध्यक्ष एम. करुणानिधि के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि करुणानिधि के परिवार और समर्थकों के प्रति हमारी दिल से संवेदनाए हैं। उनका गुजरना देश के लिए एक बड़ा नुकसान है। उनकी आत्मा को शांति मिले।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया ट्विटर के जरिए उनके साथ अपनी तस्वीरें साझा कर उन्हें याद किया।
आपको बता दें कि एम. करुणानिधि 28 जुलाई से चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें पेशाब नली में संक्रमण और दिल की गति कम होने के कारण वहां भर्ती कराया गया था। करुणानिधि के स्वास्थ्य का जायजा लेने के लिए देशभर के बड़े नेता अस्पताल का दौरा कर रहे थे।
Published on:
08 Aug 2018 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
