
Mulayam Singh Yadav
खनऊ. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के भाई रमेश वर्मा का आज बाराबंकी सिरौली गौसपुर में उनके पुश्तैनी निवास पर निधन हो गया। सूचना मिलते ही उनके निवास के बाहर उनके चाहने वालों का जमावड़ा लग गया। वहीं समाजवादी पार्टी में भी शोक की लहर दौड़ गई। इससे सबसे ज्यादा दुखी समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव हुए। जिन्होंने सपा कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा।
मुलायम ने दी श्रद्धांजलि-
बेनी प्रसाद वर्मा के भाई रमेश वर्मा के निधन पर की खबर मिलते ही लखनऊ में सपा पार्टी आफिस में श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। जहां मुलायम सिंह यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर भगवती सिंह, सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम समेत सपा के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे यह लोग-
वहीं रमेश वर्मा के निधन पर उनके अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक निवास सिरौलीगौसपुर में पूर्व सांसद रामसागर रावत, विधानपरिषद सदस्य राजेश यादव, सदर विधायक सुरेश यादव, रामराज यादव, हिमांशु यादव पहुंचे।
Published on:
17 Oct 2018 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
