पीलीभीत। यूपी पुलिस के सिपाही और दरोगा जब आपको साइकिल पर सवार दिखेगें तो कुछ ऐसा लगेगा कि जैसे आज सूरज कहॉ से निकला हैं। लेकिन यह सच है कि योगी सरकार में तो साइकिल पर भी दिखेगें। जो काम मुलायम और अखिलेश ने साइकिल पर बैठकर किया उसपर अब योगी बैठ गये है। जिसका ताजा वीडियो हम आपको पीलीभीत से दिखा रहे है।
जब पुलिस ने की साइकिल से गश्त
समाजवादी पार्टी ने तो जनता व अपने नेताओं को ही साइकिल पर बैठने की नसीहत दी थी लेकिन योगी सरकार ने तो यूपी पुलिस को ही उसपर बैठा दिया है। पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र में भी आज कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जब योगी की साइकिल पर पुलिस की वर्दी में जवान गश्त करते नजर आये। कंधे पर राइफल या बेल्ट में रिवाल्वर लगाये इन जवानों को देखकर कोई नहीं कह सकता था कि यह पुलिस है। यह नज़ारा देख जनता भी अब पुलिस की वाहवाही कर रही है, अगर पुलिस अब साइकिल से गश्त करेगी तो वो कोई रास्ते का बहाना नहीं बना पायेगें। इसकी यह भी वजह मानी जा रही है कि मुख्यमंत्री योगी ने साइकिल से गश्त इसलिए भी शुरू करायी कि कोई पुलिसकर्मी मार्ग ना रास्ता ना होने का बहाना बनाकर गश्त ना करें। जो भी हो यूपी पुलिस और योगी सरकार की यह एक अच्छी पहल है।