24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुलायम सिंह यादव ने नरेंद्र मोदी के दोबारा पीएम बनने पर दिया बहुत बड़ा बयान, सपा में हड़कंप

मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को लोकसभा में सभी के सामने नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की अपनी इच्छा जता दी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Feb 13, 2019

Mulayam Singh Yadav

Mulayam Singh Yadav

लखनऊ. समाजवादी पार्टी जहां लोकसभा चुनाव में जी-तोड़ मेहनत व बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने की कोशिश में लगी है, तो वहीं सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने एक ऐसा बयान दे दिया है जो सपाईयों के लिए किसी झटके से कम नहीं हैं। मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को लोकसभा में सभी के सामने नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की अपनी इच्छा जता दी।

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव को रोकने वाले एडीएम वैभव मिश्रा पहुंचे लोकभवन, सीएम योगी से की मुलाकात

मैं चाहता हूं प्रधानमंत्री जी आप फिर बने प्रधानमंत्री-

लोकसभा में नरेंद्र मोदी भी उपस्थित थे और मुलायम का यह बयान उनके लिए मानों किसी सपने के सच होने जैसा था। सपा संरक्षक ने पीएम मोदी की तरफ देखते हुए उनका अभिवादन किया और कहा कि मैं चाहता हूं और मेरी कामना है कि प्रधानमंत्री जी आप फिर बन प्रधानमंत्री। एनडीए के सांसदों के साथ-साथ पीएम मोदी ने उनकी इस बात का समर्थन किया। पीएम मोदी ने तो मुलायम के इस बयान के बाद हाथ जोड़कर उनको धन्यवाद भी कहा। इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने कहा कि कौन जीतकर आएगा कौन नहीं, ये किसी को पता नहीं, लेकिन हम चाहते हैं कि जितने अभी जीत कर आए हैं फिर वो सभी जीत कर आ जाएं। इस पर पूरा सदन जोर से हंसने लगा। भाजपा सांसदों ने 'जय श्रीराम' के नारे भी लगाए। इसके बाद यादव ने कहा कि सदन चलाना कोई आसान काम नहीं है, सभी को साथ लेकर चलना कोई सरल काम नहीं है।

ये भी पढ़ें- सपा सांसद तेजप्रताप यादव के 2019 चुनाव लड़ने पर अखिलेश यादव ने दिया बयान

मुलायम सिंह यादव का यह बयान समाजवादी पार्टी के संरक्षक अखिलेश यादव व पार्टी कार्यकर्तओं पर कैसा प्रभाव डालेगा, यह जल्द ही पता चल जाएगा। सपा में रहते हुए सत्ता पक्ष भाजपा की तारीफ करने का यह मुद्दा जल्द ही सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनने वाला है।