
Mulayam Singh Yadav
लखनऊ. समाजवादी पार्टी जहां लोकसभा चुनाव में जी-तोड़ मेहनत व बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने की कोशिश में लगी है, तो वहीं सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने एक ऐसा बयान दे दिया है जो सपाईयों के लिए किसी झटके से कम नहीं हैं। मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को लोकसभा में सभी के सामने नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की अपनी इच्छा जता दी।
मैं चाहता हूं प्रधानमंत्री जी आप फिर बने प्रधानमंत्री-
लोकसभा में नरेंद्र मोदी भी उपस्थित थे और मुलायम का यह बयान उनके लिए मानों किसी सपने के सच होने जैसा था। सपा संरक्षक ने पीएम मोदी की तरफ देखते हुए उनका अभिवादन किया और कहा कि मैं चाहता हूं और मेरी कामना है कि प्रधानमंत्री जी आप फिर बन प्रधानमंत्री। एनडीए के सांसदों के साथ-साथ पीएम मोदी ने उनकी इस बात का समर्थन किया। पीएम मोदी ने तो मुलायम के इस बयान के बाद हाथ जोड़कर उनको धन्यवाद भी कहा। इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने कहा कि कौन जीतकर आएगा कौन नहीं, ये किसी को पता नहीं, लेकिन हम चाहते हैं कि जितने अभी जीत कर आए हैं फिर वो सभी जीत कर आ जाएं। इस पर पूरा सदन जोर से हंसने लगा। भाजपा सांसदों ने 'जय श्रीराम' के नारे भी लगाए। इसके बाद यादव ने कहा कि सदन चलाना कोई आसान काम नहीं है, सभी को साथ लेकर चलना कोई सरल काम नहीं है।
मुलायम सिंह यादव का यह बयान समाजवादी पार्टी के संरक्षक अखिलेश यादव व पार्टी कार्यकर्तओं पर कैसा प्रभाव डालेगा, यह जल्द ही पता चल जाएगा। सपा में रहते हुए सत्ता पक्ष भाजपा की तारीफ करने का यह मुद्दा जल्द ही सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनने वाला है।
Updated on:
13 Feb 2019 04:28 pm
Published on:
13 Feb 2019 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
