
Mulk Movie ने कारवां और फन्ने खां को दी जबरदस्त टक्कर, जोरों से हो रही Download
लखनऊ. आज 3 अगस्त को Mulk Movie रिलीज हो चुकी है। मुल्क मूवी यूपी सहित पूरे भारत के लोगों को बहुत पसंद आई हैं। इसलिए इस मूवी को देखने के लिए लोगों को सिनेमा घरों के टिकट नहीं मिल रहे हैं। Mulk Movie देखने के लिए लोगों ने अभी से कुछ तक के Ticket Book करवा लिए हैं। क्योंकि सभी सिनेमा घरों में अभी मुल्क मूवी के लिए हाउसफुल चल रहे हैं। इसलिए कुछ लोगों ने तो इंटरनेट के माध्यम से Mulk Movie Download करने के लिए गूगल और यूट्यूब पर खोजना शुरू कर दिया हैं।
सिनेमा घर चल रहे हैं फुल
लखनऊ के रहने वाले मनोज कुमार ने बताया है कि मुल्क मूवी देखने के लिए यहां के सभी सिनेमा घर फुल चल रहे हैं और टिकट भी मिलना मुश्किल हो रहा है। इसके साथ ही कुछ लोग तो मुल्क मूवी लेने के लिए दुकानों पर इधर उधर भाग रहे हैं। ताकि उन्हें कहीं से भी मुल्क मूवी देखने के लिए मिल जाए और कुछ लोगों ने Mulk Movie online Download करने के लिए इंटरनेट पर खोजना प्रारम्भ कर दिया है।
मूवी देखने वालों ने बताया यह
जो लोग मुल्क मूवी देख चुके हैं उन लोगों ने बताया है कि तापसी पन्नू और ऋषि कपूर जैसे सितारों से सजी इस फिल्म में भारतीय मुस्लिमों के प्रति उठने वाले हर सवाल को बहुत ही अच्छे तरीके बताया गया है। मुल्क फिल्म में एक मुस्लिम परिवार में बहू बनकर पहुंची हिंदू लड़की तापसी पन्नू का किरदार हो या फिर मुस्लिम परिवार के मुखिया के तौर पर मुराद अली मोहम्मद बने ऋषि कपूर हों। तापसी पन्नू ऋषि कपूर ने जो किरदार निभाया है उसकों उन्होंने बहुत ही दमदार तरीके से निभाया हैं।
मुल्क मूवी, कारवां और फन्ने खां को देगी जबरदस्त टक्कर
इसके साथ ही बताया जा रहा है कि मुल्क मूवी, कारवां और फन्ने खां को भी जबरदस्त टक्कर दे सकती हैं। इस मूवी में शुरुआत से लेकर आखिर तक एक जबरदस्त स्पीड चलती है। यानी कहीं भी यह फिल्म आपको बोझिल होती या डार्क होती नहीं लगेगी और हर खुशी, हर दर्द को बिलकुल नपे तुले अंदाज में दिखाया गया है और जब भी कोई यह फिल्म देखेगा वह अपने आप को फिल्म के हर इमोशन को महसूस कर सकता है। इसलिए यह मुल्क मूवी लोगों के बहुत अच्छी लगी है।
कम पैसों में यूट्यूब और हॉटस्टार पर देख सकते हैं मुल्क मूवी
अगर आप भी इस मुल्क मूवी को देखना चाहते हैं तो आप यूट्यूब और हॉटस्टार पर देख सकते हैं लेकिन ये मूवी अभी रिलीज हुई है इसलिए इस मूवी को देखने के लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ सकते हैं। जो लोग कम पैसों में मुल्क मूवी देखना चाहते हैं। वह केवल यूट्यूब और हॉटस्टार पर ही कम पैसों में देख सकते हैं। आप इन बेवसाइट के माध्यम से मुल्क मूवी डाउनलोड कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी देख सकते हैं।
1. Youtube
2. movietubeonline.win
3. Hotstar
4. imdb.com
5. newsonnet.pro
6. tournamentcenter.eu
Updated on:
27 Sept 2018 01:23 pm
Published on:
03 Aug 2018 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
