9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Mulk 2018 full movie free download HD, ऐसे करें Download

Mulk Movie कम पैसों में देखने के लिए Youtube और Hotstar पर देख सकते हैं।  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Aug 03, 2018

Mulk full movie download hd 720p quality by torrent on mobile

Mulk Movie ने कारवां और फन्ने खां को दी जबरदस्त टक्कर, जोरों से हो रही Download

लखनऊ. आज 3 अगस्त को Mulk Movie रिलीज हो चुकी है। मुल्‍क मूवी यूपी सहित पूरे भारत के लोगों को बहुत पसंद आई हैं। इसलिए इस मूवी को देखने के लिए लोगों को सिनेमा घरों के टिकट नहीं मिल रहे हैं। Mulk Movie देखने के लिए लोगों ने अभी से कुछ तक के Ticket Book करवा लिए हैं। क्योंकि सभी सिनेमा घरों में अभी मुल्‍क मूवी के लिए हाउसफुल चल रहे हैं। इसलिए कुछ लोगों ने तो इंटरनेट के माध्यम से Mulk Movie Download करने के लिए गूगल और यूट्यूब पर खोजना शुरू कर दिया हैं।

सिनेमा घर चल रहे हैं फुल

लखनऊ के रहने वाले मनोज कुमार ने बताया है कि मुल्‍क मूवी देखने के लिए यहां के सभी सिनेमा घर फुल चल रहे हैं और टिकट भी मिलना मुश्किल हो रहा है। इसके साथ ही कुछ लोग तो मुल्‍क मूवी लेने के लिए दुकानों पर इधर उधर भाग रहे हैं। ताकि उन्हें कहीं से भी मुल्‍क मूवी देखने के लिए मिल जाए और कुछ लोगों ने Mulk Movie online Download करने के लिए इंटरनेट पर खोजना प्रारम्भ कर दिया है।

ये भी पढ़ें - Fanney Khan movie के इमोशन का लोगों पर चला जादू, Download के लिए तेजी से हो रही सर्च

मूवी देखने वालों ने बताया यह

जो लोग मुल्‍क मूवी देख चुके हैं उन लोगों ने बताया है कि तापसी पन्नू और ऋषि कपूर जैसे सितारों से सजी इस फिल्‍म में भारतीय मुस्लिमों के प्रति उठने वाले हर सवाल को बहुत ही अच्छे तरीके बताया गया है। मुल्‍क फिल्‍म में एक मुस्लिम परिवार में बहू बनकर पहुंची हिंदू लड़की तापसी पन्नू का किरदार हो या फिर मुस्लिम परिवार के मुखिया के तौर पर मुराद अली मोहम्‍मद बने ऋषि कपूर हों। तापसी पन्नू ऋषि कपूर ने जो किरदार निभाया है उसकों उन्होंने बहुत ही दमदार तरीके से निभाया हैं।

मुल्‍क मूवी, कारवां और फन्ने खां को देगी जबरदस्त टक्कर

इसके साथ ही बताया जा रहा है कि मुल्‍क मूवी, कारवां और फन्ने खां को भी जबरदस्त टक्कर दे सकती हैं। इस मूवी में शुरुआत से लेकर आखिर तक एक जबरदस्‍त स्‍पीड चलती है। यानी कहीं भी यह फिल्‍म आपको बोझिल होती या डार्क होती नहीं लगेगी और हर खुशी, हर दर्द को बिलकुल नपे तुले अंदाज में दिखाया गया है और जब भी कोई यह फिल्म देखेगा वह अपने आप को फिल्‍म के हर इमोशन को महसूस कर सकता है। इसलिए यह मुल्‍क मूवी लोगों के बहुत अच्छी लगी है।

ये भी पढ़ें - Karwaan Movie की कॉमिडी लोगों को आई बेहद पसंन्द, Download के लिए जमकर हो रही सर्च

कम पैसों में यूट्यूब और हॉटस्टार पर देख सकते हैं मुल्‍क मूवी

अगर आप भी इस मुल्‍क मूवी को देखना चाहते हैं तो आप यूट्यूब और हॉटस्टार पर देख सकते हैं लेकिन ये मूवी अभी रिलीज हुई है इसलिए इस मूवी को देखने के लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ सकते हैं। जो लोग कम पैसों में मुल्‍क मूवी देखना चाहते हैं। वह केवल यूट्यूब और हॉटस्टार पर ही कम पैसों में देख सकते हैं। आप इन बेवसाइट के माध्यम से मुल्क मूवी डाउनलोड कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी देख सकते हैं।

1. Youtube
2. movietubeonline.win
3. Hotstar
4. imdb.com
5. newsonnet.pro
6. tournamentcenter.eu