16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुनव्वर राणा का विवादित बयान- हिंदुस्तान को डरने की जरूरत नहीं, तालिबान से ज्यादा क्रूरता हमारे यहां

मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने कहा कि तालिबान ने अगर अपने मुल्क अफगानिस्तान को आजाद करा लिया तो उसमें दिक्कत क्या है?

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Aug 19, 2021

 munawwar rana controversial statement on taliban afghanistan

लखनऊ. मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) एक बार फिर विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। एक इंटरव्यू में मुनव्वर ने तालिबान (Taliban) का समर्थन करते हुए कहा, अफगानिस्तान में जितनी क्रूरता है, उससे ज्यादा हमारे यहां पर है। पहले यहां रामराज था, लेकिन अब कामराज है। अगर राम से काम है तो ठीक वरना कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान को तालिबान से डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हजारों सालों से हिंदुस्तान और अफगानिस्तान की दोस्ती चली आ रही है। मुल्ला उमर की हुकूमत के दौरान भी उसने कभी किसी हिन्दुस्तानी को नुकसान नहीं पहुंचाया, क्योंकि उसके बाप-दादा हिन्दुस्तान से ही कमा कर ले गए थे।

मुनव्वर राणा ने कहा कि तालिबान ने बिल्कुल सही किया है। वह अपने मुल्क के लिए लड़ रहे हैं। किसी भी तरह से अपनी जमीन पर कब्जा किया जा सकता है। आप उन्हें आतंकी नहीं कह सकते हैं। तालिबान ने अगर अपने मुल्क अफगानिस्तान को आजाद करा लिया तो उसमें दिक्कत क्या है? उन्होंने कहा कि इसे हिंदुस्तानी होकर नहीं देखा जा सकता है। अगर समझना है तो ब्रिटिश राज में गुलाम हिंदुस्तान की तरह सोचना होगा।

यूपी में भी तालिबान जैसा हो रहा है काम : मुनव्वर राणा
योगी सरकार द्वारा देवबंद में एटीएस सेंटर खोलने पर मुनव्वर राणा ने कहा कि यह सरकार है कुछ भी कर सकती है, लेकिन मौसम हमेशा एक-सा नहीं रहता। मुनव्वर राणा ने कहा कि यूपी में भी तालिबान जैसा काम हो रहा है। यहां भी तालिबानी हैं। मुसलमान ही नहीं हिंदू भी तालिबानी होते हैं। महात्मा गांधी की हत्या करने वाला नाथूराम गोडसे तालिबानी था। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि धर्मांतरण जैसे मसलों से मुल्क बर्बाद होता है, लेकिन हम चाहते हैं कि हमारा मुल्क पहले जैसा हो जाए।

यह भी पढ़ें : तिरंगा फहराने व राष्ट्रगान को 'हराम' कहकर बुरे फंसे आगरा के शहर मुफ्ती, मुकदमा हुआ दर्ज

'तालिबान से ज्यादा माफियाओं के पास एके-47'
मुनव्वर राणा ने कहा कि तालिबान के पास जितनी एके-47 होंगी, उससे ज्यादा हिन्दुस्तान में माफियाओं के पास हैं। तालिबानी तो हथियार छीनकर और मांगकर लाते हैं, लेकिन हमारे यहां माफिया तो खरीदते हैं।

सपा सांसद पर दर्ज हो चुका है मुकदमा
तालिबानियों की तुलना भारत के स्वतंत्रता सेनानियों से करने पर संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर केस दर्ज किया था। सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे की तारीफ की थी। सपा सांसद ने तालिबान के कब्जे को अफगानिस्तान की आजादी की लड़ाई बताया था। उन्होंने तालिबान के कब्जे की तुलना भारत की आजादी की लड़ाई के लिए लड़े गए स्वाधीनता संग्राम से की थी।

यह भी पढ़ें : सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने लिया यू-टर्न, देशद्रोह का केस होते ही बोले- मैं नहीं तालिबान का समर्थक