Video: अब घर के ख़राब सामान दे सकते हैं नगर निगम को, नगर निकाय करेगी ‘आरआरआर’
घर में जिन सामानों का इस्तेमाल आपके लिए अब नहीं बचा है, उन्हें इधर-उधर फेंकने के बजाय आप नगर निगम को दे सकते हैं। नगर निकाय उनका 'आरआरआर' करेंगे, यानी रिड्यूस, रियूज और रिसाइकल। स्थानीय निकाय निदेशक नेहा शर्मा ने लोगों के घरों से गैरजरूरी वस्तुओं को एकत्रित करने के लिए 11 नगर निगमों के हर वॉर्ड में एक कलेक्शन सेंटर बनाने का फैसला किया है।