25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकाय चुनाव: OBC आरक्षण संजय निषाद बोले – सरकार ने मान लिया है अपनी गलती

योगी सरकार में कैबिनेट संजय निषाद ने कहा कि हम पिछड़ा वर्ग के साथ खड़े हैं। मैं जिस पार्टी के साथ हूं, वह भी खड़ी है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Dec 30, 2022

sanjay_nishad.jpg

निषाद पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फेंस की। यह प्रेस कॉन्फेंस सरकारी आवास एक विक्रमादित्य मार्ग पर थी। वहां पर उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी आरक्षण के मुद्दे पर ओबीसी वर्ग के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जिस पार्टी के साथ हूं वह भी ओबीसी वर्ग के साथ खड़ी है। बीजेपी की सरकार ओबीसी के नेतृत्व में बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: कानपुर बिकरू कांड: SIT जांच में लाइसेंस हथियारों की गायब मिली पत्रावलियां, अधिकारियों पर हो सकती है कार्रवाई
“24 घंटे के अंदर गठन किया गया आयोग”

संजय निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कह दिया है कि हम ओबीसी आरक्षण कराए बिना निकाय चुनाव नहीं करवाने वाले। तभी तो सीएम योगी ने 24 घंटे के अंदर ही पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर दिया है। बीजेपी सरकार ओबीसी पिछड़ा वर्ग के हित मे कार्य किया है।

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की है याचिका

उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश और देश के अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। पूरी निष्ठा के साथ ओबीसी को समाज और विकास की मुख्यधारा के साथ जोड़ा जाएगा। गुरुवार को हमारी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है।
यह भी पढ़ें: मायावती बोलीं- निकाय चुनाव टालने में बीजेपी की सोची समझी रणनीति