23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शायर मुनव्वर राना का यू टर्न, बोले पीएम मोदी से करता हूं मोहब्बत, पहले कहे बयान को नहीं लेना चाहिए गंभीरता से

Munnawar Rana U Turn said this about PM Modi and CM Yogi- मशहूर शायर मुनव्वर राना (Munnawar Rana) पिछले काफी समय से विवादों में हैं। तालिबानी (Taliban Violence) हिंसा पर दिए गए बयान पर यू टर्न लेते हुए कहा कि उनका तालिबान से ज्यादा हथियार भारत में माफियाओं के पास होने की बात को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।

2 min read
Google source verification
Munnawar Rana U Turn said this about PM Modi and CM Yogi

Munnawar Rana U Turn said this about PM Modi and CM Yogi

लखनऊ. Munnawar Rana U Turn said this about PM Modi and CM Yogi. मशहूर शायर मुनव्वर राना (Munnawar Rana) पिछले काफी समय से विवादों में हैं। तालिबानी (Taliban Violence) हिंसा पर दिए गए बयान पर यू टर्न लेते हुए कहा कि उनका तालिबान से ज्यादा हथियार भारत में माफियाओं के पास होने की बात को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। उन्होंने एक और विवादित बयान देते हुए तालिबान और महर्षि वाल्मीकि की तुलना भी कर दी थी। इसके बाद लखनऊ में उनके खिलाफ तहरीर भी दायर की गई है। अब अपने बयान पर यू टर्न लेते हुए उन्होंने कहा है कि वे पीएम मोदी से इश्क करते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अगर सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो शायद वो लोगों से मोहब्बत से मिलने लगें।

कोई तुलना नहीं की

एक इंटरव्यू के दौरान मुनव्वर राना ने कहा कि उनके बयान को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। तालिबान एक जंगली कौम है और हिंदुस्तान एक मुल्क। अगर भारत में 10-20 हथियार भी निकल तो ये बुरी बात है। मैंने कोई तुलना नहीं की थी कि देश में कितने हथियार हैं। इसका रिकॉर्ड तो पुलिस के पास होगा। मेरा ऐसा कहना कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि हथियार वाली बात उन्होंने शायराना अंदाज में कही थी।

मैं शर्मिंदा हुआ…

उन्होंने कहा कि मैं मोदी जी से मिलने गया तो मैंने कहा कि सर, मैं इसलिए मिलने आया हूं कि आपने जब मेरी मां के निधन पर पत्र लिखा तो शर्मिंदा हुआ। जब मैंने अवॉर्ड वापस किया था तो आपने अपने पीए के जरिए मुझे बुलाया था और मैं नहीं आ पाया था।

ये भी पढ़ें: उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, स्कूलों में उपस्थिति अनिवार्य नहीं, कोरोना से स्थिति बिगड़ी तो फिर होंगे बंद

ये भी पढ़ें: राज्य के कर्मचारियों व पेंशनरों को योगी सरकार ने दी राहत, 28 फीसद की दर से मिलेगा महंगाई भत्ता