
दोनों मासूम बच्चियों की फाइल फोटो और बराबर में गिरफ्तार हत्यारोपी मां
Murder : हरिद्वार के लक्सर की ये घटना आपको हैरान कर देगी। यहां 19 वर्षीय मां ने अपनी छह महीनें की जुड़वा बेटियों की गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस ने जब कारण पूछा तो मां ने बताया कि दोनों बेटियां दिन-रात रोती थी, मैं परेशान हो गई थी, इसलिए दोनों को मार दिया।
पुलिस को पता चला कि ज्वालापुर के एक घर में दो मासूम बच्चियों की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है। पुलिस पहुंची तो इन बच्चियों की मां ने किसी भी तरह कानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया लेकिन पुलिस ने देखा कि बच्चियों के गले पर निशान थे। इससे हत्या की आशंका सामने आई और इसी आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की। प्राथमिक पूछताछ में इन दोनों बच्चियों की मां शिवांगी ने पुलिस को उलझाने की बहुत कोशिश की लेकिन हत्यारोपी मां का यह नाटक ज्यादा देर तक नहीं चला। बार-बार अपने बयान बदल रही शिवांगी पर पुलिस को शक हो गया। इसके बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने हैरान कर देने वाला बयान दिया।
शिवांगी ने पुलिस को बताया कि, ''पति नौकरी पर चले जाते हैं, दोनों बेटियां दिन-रात रोती हैं, घर में कोई और सदस्य भी नहीं है, इससे मुझे बहुत चिड़ होती थी, दोनों सुबह से ही रोए जा रही थी, लाख कोशिश करने के बाद भी जब दोनों चुप नहीं हुई तो मुझे गुस्सा आ गया और मैने दोनों का गला दबा दिया'' इस तरह घटना का खुलासा होने पर पुलिस ने हत्यारोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना को जानकर हर कोई हैरान है।
Updated on:
09 Mar 2025 07:40 pm
Published on:
09 Mar 2025 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
