
धमकी भरे मैसेज मिले वॉट्सऐप पर, 1090 पर की शिकायत, तो मिला हैरान करने वाला जवाब
लखनऊ. मुस्लिम महिलाओं के लिए अपनी आवाज उठाने वाली महिला एक्टिविस्ट नाइश हसन को कश्मीर धमकियां मिल रही हैं। फोन पर ट्रिपल तलाक और हलाला कानून की पैरवी करने पर धमकी नाइश हसन को मिल रही है। हैरानी कि बात ये है कि वूमेन पावर लाइन 1090 पर शिकायक कि, तो मदद की जगह उन्हें सिर्फ झूठी उम्मीद ही हाथ लगी।
नाइश हसन ने बताया कि ये बात सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे की है। उन्हें किसी अनजान नंबर से मैसेज आया, जिसमें ये पूछा गया था कि क्या आपका नाम नाइश है? इस सवाल के जवाब में जब नाइश ने पूछा आप कौन हैं, तो उधर से जवाब आता है कि मुझे लगता है आप मुस्लिम नहीं हैं और आप पर लानत है। मैसेज भेजने वाले व्यक्ति ने कुछ टीवी चैनल के एंकर का नाम लेते हुए लिखा कि वो मुस्लमान नहीं है। इस पर नाइश ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी, तो उल्टा उस युवक ने ही धमका दिया कि जो करना है कर लो। लानत है तुम पर।
फेसबुक पर बयां किया दर्द
नाइश ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कई लोगों तक पहुंचाई। फेसबुक पर उन्होंने लिखा है कि 1090 एक बहुत ज़्यादा गैरजिममेदार और बदतमीज़ आनलाइन सिसटम है। वहाँ बैठी लड़कियाँ न संवेदनशील है न ज़िम्मेदार। नाइश आगे लिखती हैं कि सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे उन्हें मैसेज आया जिसने खुद को कश्मीर का बताया और कहा कि तुम मुस्लिम नहीं हो। तुम जो करना चाहती हो, कर लो लेकिन तुन पर लानत है।
गैर जिम्मेदार हेल्पलाइन है 1090
नाइश ने इस बात की शिकायत वूमेन पावर लाइन 1090 पर की लेकिन उन्हें वहां से कोई मदद नहीं मिली। नाइश का कहना है कि 1090 गैर जिम्मेदार हेल्पलाइन है। 1090 को लेकर नाइश की शिकायत इसलिए है क्योंकि कई दफा फोन करने के बाद पांचवी बार फोन रिसीव हुआ था। यही नहीं बल्कि वॉट्सऐप वाली बात बताने पर 1090 के कर्मचारियों ने उनसे बद्तमीजी भरे लहजे में बात की। काफी बहस के बाद उनकी शिकायत सुनी गयी। उक्त नंबर पर फोन भी किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। नाइश ने बताया कि मैसेज करने वाले ने अपना नाम तो नहीं बताया लेकिन चेक करने पर वसार अहमद नाम आ रहा है।
गैरसंजीदा और उदासीन नजरिया है 1090 का
मैसेज करने वाले की धमकी की शिकायत नाइश ने 1090 पर करना बेहतर समझा। उन्होंने कई दफा फोन किया लेकिन बेहद गैरसंजीदा और उदासीन नजरिया है वहां के कर्मचारियों का। पांच बार तो फोन रिसीव नहीं हुआ और जब हुआ भी, तो कहते हैं क्या परेशानी है आपकी। क्यों बार-बार फोन कर रही हैं? जब उनकी लापरवाही के लिए नाइश ने उन्हें डांटा, तो उधर से फोन ही काट दिया गया। हालांकि, वहां की डिप्टी एसपी बबिता सिंह ने मामले की कार्रवाई करने की बात कही है।
समीना बेगम को भी मिली धमकी
नाइश ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता समीना बेगम को भी इस तरह के धमकी भरे मैसेज मिले हैं।
Updated on:
03 Jul 2018 03:22 pm
Published on:
03 Jul 2018 03:07 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
