
अखिलेश यादव के हाईफाई शौक, इन लग्जरी कारों से चलते हैं
लखनऊ. राजनीति में सक्रिय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कहीं भी जाते हैं, तो उनके साथ सरकारी गाड़ियों का काफिला चलता है। ये बात सच है कि नेताओं के पास बहुत सी सरकारी गाड़ियां होती हैं। दिन भर राजनीतिक कार्यों में व्यस्त नेताओं को अपने शौक पूरा करने का कम ही समय मिल पाता है। यही हाल अखिलेश यादव का भी है, जिनके पास एक से एक कार कलेक्शन है। आपने अक्सर अखिलेश यादव को सरकारी गाड़ियों में घूमते देखा तो होगा लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि उनके पास निजी गाड़ियों का भी बवंडर पड़ा है।
इन गाड़ियों से घूमने का रखते हैं शौक
सपा अध्यक्ष वैसे तो सरकारी मर्सडीज कार में घूमते हैं लेकिन इसके अलावा उनके काफिले में कई निजी गाड़ियां मौजूद होती हैं। उनके पास उनकी निजी मित्सुबिशी पजेरो है, जिसमें 2477 का इंजन लगा हुआ है जो 178 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है। बात अगर माइलेज की करें, तो ये कार 13.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स से लैस ये 7 सीटर है। यह कार 4x2 और 4x4 विकल्प के साथ आती है।
हाईटेक शौक हैं अखिलेश यादव के
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास टोयोटा कैमरी भी है, जिसमें 2494 सीसी का इंजन लगा हुआ है। 19.16 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने वाली यह कार 178.4 बीएचपी की पॉवर जनरेट करती है। ऑटोमैटिक सीवीटी गियरबॉक्स से लैस य कार काफी दमदार है। बात अगर डिजाइन और इंटीरियर की करें, तो ये भी काफी शानदार है। इसके अलावा इसके केबिन में मल्टी इनफॉर्मेशन डिस्प्ले, ऑटो सीट्स और लेदर इंटीरियर दिया गया है। टोयोटा कैमरी की एक्स शोरूम की कीमत करीब 40 लाख रुपये है।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें 10 एयरबैग्स. एबीएस और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
Published on:
03 Jul 2018 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
