Mustard Oil Price Mustard Oil Price Today (21st February 2022) : यूपी के तेल तिलहन मार्केट में सरसों का तेल काफी ऊपर-नीचे हो रहा है। पिछले डेढ़ माह से 170 रुपये प्रति लीटर के नीचे दर्ज किया जा रहा सरसों का तेेल पहली बार 17 फरवरी को 171 रुपये तक जा पहुंचा था। जबकि फरवरी की शुरुआत में सरसों का तेल 150 रुपये प्रति लीटर था। बाजार के जानकारों का दावा है कि फिलहाल सरसों के तेल के भाव में इसी तरह उतार-चढ़ाव का दौर जारी रह सकता है। हालांकि जैैसे ही गर्मी चरम पर होगी तो सरसों का तेली भी तेजी से नीचे गिरेगा।
यह भी पढ़ें-
सरसों के तेल 49 रुपये की सबसे बड़ी गिरावट, जानें आज के भाव Mustard Oil Rate Today Gonda
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के तेल बाजार में सर्वाधिक सरसों के तेल भाव आज 21 फरवरी को 163 रुपये पर खुले हैं। जबकि 19 व 20 फरवरी को गोंडा में ही सरसों के तेल के भाव 175 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं इससे पहले 16, 17 और 18 फरवरी को कानपुर में सरसों के तेल का 180 रुपये प्रति लीटर था। इसी तरह कानपुर में सरसों के तेल 14 और 15 फरवरी को 178 रुपये, 13 फरवरी को गाजियाबाद में 168 रुपये, 12 फरवरी को हमीरपुर में 172 रुपये और 11 फरवरी को कानपुर में 180 रुपये दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें-
सरसों के तेल में हुई वृद्धि, जानें आज कितना महंगा हुआ Mustard Oil Rate Today Mainpuri
प्रदेश के जिलों के तेल बाजार में सरसों का तेल आज मैनपुरी में 21 फरवरी को 143 रुपये प्रति लीटर पर खोला गया है। जबकि इससे पहले 19 और 20 फरवरी को सरसों के तेल का न्यूनतम भाव हाथरस में 142 रुपये था। वहीं 18 फरवरी को सरसों का तेल अलीगढ़ में 143 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था। इसी तरह 17 फरवरी को शाहजहांपुर में 151 रुपये, 16 फरवरी को मिर्जापुर में 71 रुपये, 14 और 15 फरवरी को एटा में 137 रुपये, 13 फरवरी को मुजफ्फरनगर में 166 रुपये और 12 फरवरी को मैनपुरी में 144 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था।