
Mustard oil Rate Today (3rd March 2022) : उत्तर प्रदेश के तेल बाजार में सरसों के तेल में उलटफेर का दौर जारी है। मार्च के शुरुआती दौर में तगड़ी गिरावट के बाद एक बार फिर सरसों के तेल के भाव 2 रुपये की गिरावट हुई है। आज 3 मार्च को सरसों का तेल 160 रुपये प्रति लीटर पर खुला है। बता दें कि मार्च के पहले दो दिन यूपी के वायदा बाजार में सरसों का तेल 162 रुपये प्रति लीटर था। हालांकि कुछ महीने पहले ही यूपी में सरसों का तेल 210 रुपये तक पहुंच गया था। उसके मुकाबले 3 मार्च को सरसों के तेल का भाव पूरे 50 रुपये कम है। जबकि पिछले माह फरवरी की बात करें तो सरसों का तेल 150 रुपये के न्यूनतम स्तर और 171 रुपये के अधिकतम स्तर तक पहुंचा था। वायदा बाजार के जानकारों का दावा है कि रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते महंगाई की मार पड़ रही है।
Mustard Oil Price Mustard Oil Price Today (3rd March 2022) : यूक्रेन और रूस के बीच हो रही जंग के कारण बाजार में काफी चीजों के दाम एकाएक बढ़ चुके हैं। इसी कारण खाद्य पदार्थों पर भी महंगाई का असर देखने को मिल रहा है। इस कारण तेल तिलहन के बाजार में सरसों के तेल के रेट में पहले के मुकाबले काफी तेजी देखने को मिल रही है। यूपी के तेल बाजार में सरसों के तेल के अधिकतम रेट की बात की जाए तो फिलहाल सरसों का तेल 170 रुपये के नीचे है, लेकिन अगले कुछ दिन में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के आसार है। हालांकि उसके बाद तेजी से गिरावट देखने को मिल सकती है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर बाजार में आज 3 मार्च को भी सरसों का तेल कल 2 मार्च की तरह ही 180 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि इससे पहले भी पिछले तीन दिन से सरसों का तेल कानपुर में ही 180 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा था। वहीं 26 फरवरी को सरसों का तेल हमीरपुर में 174 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुआ था। इसी तरह 24 और 25 फरवरी को कानपुर में 180 रुपये, 23 फरवरी को गोंडा में 171.50 रुपये, 19, 20 21 और 22 फरवरी को गाेंडा में ही 163 से 175 रुपये तो 16, 17 और 18 फरवरी को कानपुर में ही 180 रुपये दर्ज किया गया था।
यूपी के जिलों में आज न्यूनतम सरसों के तेल के रेट पीलीभीत जिले में 151 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि एक दिन पहले 2 मार्च को अलीगढ़ में 144 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुए थे। वहीं, एक मार्च और 28 फरवरी काे गाजियाबाद में 167 रुपये प्रति लीटर थे। इसी तरह 27 फरवरी को कन्नौज में 150 रुपये, 25 और 26 फरवरी को एटा में 140 रुपये, 24 फरवरी को मैनपुरी में 144 रुपये, 23 फरवरी को मैनपुरी में 143 रुपये, 22 फरवरी को अलीगढ़ में 144 रुपये, 21 फरवरी काे मैनपुरी में 143 रुपये तो 19 और 20 फरवरी को हाथरस में 142 रुपये प्रति लीटर थे।
Published on:
03 Mar 2022 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
