21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब आरामदायक होगा लखनऊ में रहना माई लखनऊ माई प्राइड एप के साथ

इस एप पर शहर में घूमने लायक स्थानों का ब्योरा, फोटो, वीडियो और हेल्पडेस्क उपलब्ध होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dikshant Sharma

Jan 12, 2016

लखनऊ। मुस्कुराइए आप लखनऊ में है जी हां, मुस्कुराना तो बनता ही है जब लखनऊ भ्रमण हो गया है और भी आसान। नाही सिर्फ भ्रमण, पर अब आपको जनसुविधा, स्वास्थ्य सुविधा, नगर निगम सुविधा, सरकारी योजना, जन समस्याए, तत्कालीन सुविधा, लखनऊ महोत्सव, गंज कार्निवाल, फोटो गैलरी और सुझाव जैसी सुवधाएं अब एक ही क्लिक पर मिल सकेंगी। आज लखनऊ डीएम राजशेखर द्वारा माई लखनऊ माई प्राइड नाम का आप लॉन्च किए है।

राजशेखर ने बताया कि स्मार्ट सिटी की दौड़ में दौड़ रहे लखनऊ को इससे और ताकत मिलेगी। इससे सबसे अधिक बढ़ावा पर्यटन को मिलेगा। बहार से आने वाले पर्यटक अक्सर जानकारी के अभाव में लखनऊ भ्रमण नहीं कर पाते। अब वह आसानी से नवाबी नगरी का भ्रमण कर सकेंगे। इसके साथ ही शहर वासियों को सरकार द्वारा साड़ी योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पाती। इस एप से वो सभी जानकारियो के बारे में जान पाएंगे। साथ ही अगर किसी भी प्रकार की जनसमस्या का सामना करना पड़ता है तो वह इस एप पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

उन्होंने ने बताया कि लखनऊ में इवेंट्स का क्रेज भी बढ़ गया है। इसी लिए युवाओं को सभी इवेंट्स की जानकारी एक क्लिक पर ही मिल जाएगी। उन्होंने ने कहा इस एप पर सदेव ही लखनऊ को और बेहतर बनाने के लिए सुझावों का स्वागत है। हम सब मिल कर नए और स्मार्ट लखनऊ की कल्पना कर सकेंगे।
बताते चलें कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हुसैनाबाद ट्रस्ट और जिला प्रशासन की ओर से नया एप माइ लखनऊ, माइ प्राइड का बनाने की घोषणा विश्व पर्यटन दिवस पर की गयी थी।

ये भी पढ़ें

image