
Nagar Nikay Election
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग चंद घंटे बाद शुरु हो जाएगी। लखनऊ समेत 25 जिलों में रविवार सुबह 7.30 बजे से वोटिंग होगी। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस व प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था में लगी फोर्स सभी जिलों में पहुंचे अपनी पोजिशन ले चुकी है। रविवार को होने वाले चुनाव से जुड़ी अहम बातें...
इन जिलों में होगी वोटिंग
यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 25 जनपदों में चुनाव होने वाले है। इन जनपदों में लखनऊ, मुज्जफ्रनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्वनगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभींत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, इलाहाबाद, सुलतानपुर, अम्बेडकरनगर, बहराईच, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी और भदोही का नाम शामिल है।
ऐसी होगी व्यवस्था
सभी 25 जिलों में कुल 4,056 पोलिंग सेन्टर, 13,776 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी 7 अपर पुलिस अधीक्षक, 28 पुलिस उपाधीक्षक, 476 निरीक्षक, 8,579 उपनिरीक्षक, 4,739 मुख्य आरक्षी, 43,819 आरक्षी, 34 कंपनी सी.ए.पी.एफ. , 91 कंपनी पी.ए.सी. और 45,061 होमगार्ड की रहेगी।
24,622 प्रत्याशी पर 1.29 करोड़ मतदाता
यूपी के 25 जिलों में कुल 6 नगर निगम, 51 नगर पालिका परिषद और 132 नगर पंचायत शामिल है। दूसरे चरण में कुल 24,622 प्रत्याशी मैदान में है। इनके लिए 1.29 करोड़ मतदाता अपना वोट देंगे।
लखनऊ में ऐसी रहेगी व्यवस्था
लखनऊ में मतदान के दौरान 5500 होमगार्ड, 13 कम्पनी पीएसी, 4 कम्पनी CAPF तैनात रहेगी। वहीं हर थाने में 3 पुलिस की क्यूआरटी टीमें तैयार रहेंगी। इसके अतिरिक्त 30 ड्रोन कैमरों के जरिये संवेदनशील एरिया की निगरानी होगी।
Published on:
25 Nov 2017 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
