17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में ठप हुआ मोदी योगी का फ्री तेल,चना व नमक का वितरण, जानें क्या है वजह, अब कब मिलेगा मुफ्त राशन

अधिकारियों का कहना है कि पीएम व सीएम की फोटो लगे पैकेट में राशन का वितरण नहीं किया जा सकता है। लिहाजा सरकारी दुकानदार जिनके पास ऐसे पैकेट हैं वो राशन का वितरण नहीं कर रहे हैं। हमारी ओर से निर्देश दिए गए हैं कि जिन दुकानदारों के पास फोट लगे पैकेट नहीं हैं वो राशन का वितरण कर सकते हैं जल्द ही नए पैकेट में राशन का वितरण किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Jan 10, 2022

yogi.jpg

लखनऊ. प्रदेश में आचार सहिंत लगने के बाद गरीबों को मुफ्त राशन वितरण योजना में बाधा उत्पन्न हो गई है। कार्ड धारकों को योजना के तहत गेहूं व चावल के साथ मिलने वाला मुफ्त चना, तेल व नमक नहीं मिल पा रहा है। जिससे लाभार्थियों ने नाराजगी है। असल में मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत दिसंबर से चार माह तक दो गुना राशन के साथ साथ मुफ्त तेल, चना व नमक का वितरण भी किया जाना था। दिसंबर माह में वितरण किया भी गया। सरकारी दुकानों पर जिस पैकेट में चना, तेल व नमक दिया गया उसपर प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी को फोटो लगी हुई है। साथ ही टैग लाइन ‘सोच इमानदार काम दमदार’ लिखा हुआ है। ऐसे में अब जब आचार सहिंता लग गई है तो इस पीएम व सीएम की फोटो लगे पैकेट में राशन का वितरण नहीं किया जा सकता है जिसके चलते लाभार्थियों को मुफ्त राशन का लाभ नहीं मिल रहा है।

नए पैकेट के साथ होगा वितरण

अधिकारियों का कहना है कि पीएम व सीएम की फोटो लगे पैकेट में राशन का वितरण नहीं किया जा सकता है। लिहाजा सरकारी दुकानदार जिनके पास ऐसे पैकेट हैं वो राशन का वितरण नहीं कर रहे हैं। हमारी ओर से निर्देश दिए गए हैं कि जिन दुकानदारों के पास फोट लगे पैकेट नहीं हैं वो राशन का वितरण कर सकते हैं जल्द ही नए पैकेट में राशन का वितरण किया जाएगा।

केन्द्र सरकार ने शुरू की थी योजना

बाताते चलें जरूरतमंदो को राशन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से मुफ्त राशन की योजना चलाई जाती है। बीते दिनों मोदी सरकार ने लाभार्थियों को तोहफा देते हुए चार माह तक दोगुना मुफ्त राशन देने की घोषणी का थी। जिसके बाद से लाभार्थियों को दोगुना राशन का वितरण किया जा रहा है वहीं राशन के साथ लाभार्थियों को चना, तेल व नमक के पैकेच भी वितरित किए जा रहे हैं। लेकिन अब जनवरी में लाभार्थी योजना का लाभ पाने से वंचित हो रहे हैं। लाभार्थियों को इंतजार है कि नए पैकेट आएं जिसके बाद राशन का वितरण शुरू किया जा सके और लोगों को मुफ्त राशन का लाभ मिले।