लखनऊ. लखनऊ के कैसरबाग स्थित नेशनल हेराल्ड और नवजीवन की बिल्डिंग फिर से गुलजार होगी। अखबार नबीसों के लिए भी सुखद खबर है। सालों से बंद एक अखबार समूह के हिन्दी, अंग्रेजी और उर्दू प्रकाशन फिर से शुरू होंगे। जल्द ही नेशनल हेराल्ड, नवजीवन और कौमी आवाज अखबार लोगों को पढऩे को मिलेंगे। एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड ने इस बात की घोषणा बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए की। अखबार समूह के एडीटर इन चीफ की जिम्मेदारी नीलाभ मिश्र को दी गई है।