
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का हुआ शुभारंभ बच्चो ने खाई दवा
लखनऊ,राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ क्रिश्चियन कॉलेज में विधायक डेंजिल जे गोंडिन द्वारा किया गया। गोंडिन ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और यदि देश का भविष्य सुरक्षित रखना है तो बच्चों का स्वस्थ रहना आवश्यक है। बच्चे कुपोषण व एनीमिया से तभी मुक्त होंगे जब वे स्वस्थ रहें। कुपोषण व एनीमिया के कई कारण है उनमें से एक कारण पेट में कीड़े होना है। इसके लिए आवश्यक है प्रत्येक 6 माह में कृमि नाशक दवा एल्बेण्डाजोल का सेवन करना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि हम आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मना रहे हैं। अगर हमारे पेट में कीड़े होंगे तो हमारा शारीरिक व मानसिक विकास बाधित होगा। इसलिए हमें एल्बेण्डाज़ोल की गोली खानी चाहिए। यह दवा पूरी तरह से सुरक्षित है। इसका प्रयोग पूरे विश्व में करोड़ों लोगों द्वारा कृमि संक्रमण के लिए किया जाता है।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के दीक्षित ने बताया कि 1-19 वर्ष के कुल 13,96,280 बच्चों को एल्बेण्डाज़ोल की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जो स्कूलों और आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से खिलाई जाएगी। जो बच्चे किसी कारणवश छूट जाते हैं उन्हें 30 अगस्त से 4 सितम्बर तक मॉप अप सप्ताह के दौरान खिलाई जाएगी।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय राजा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाई.के.सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, प्रोफेसर मालेंदु मिश्रा, जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक विष्णु यादव, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सतीस, डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटेर्वेंशन सेंटर मैनेजर डॉ. गौरव व गैर सरकारी संगठन एविडेंस एक्शन से सुधीर वर्मा उपस्थित थे।
Published on:
29 Aug 2019 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
