8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी, बेटे ने रोते हुए कही ये बात

नहीं रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी, बेटे ने रोते हुए कही ये बात

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ruchi Sharma

Oct 18, 2018

ND TIWARI

नहीं रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी, बेटे ने रोते हुए कही ये बात

लखनऊ. लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही उत्तर प्रदेश की राजनीति गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई। आज ही के दिन 18 अक्टूबर को उनका जन्मदिन भी था। उनके पेट में संक्रमण फैल चुका था । उनकी किडनी ने काम करना बंद कर दिया था। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत बेहद नाजुक थी।

डॉ.जेडी मुखर्जी ने बताया कि किडनी ने काम करना बंद कर दिया था। उनके शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा भी बेहद कम हो गई थी । बता दें कि पूर्व सीएम एनडी तिवारी को पिछले वर्ष 20 सितंबर को ब्रेन स्ट्रोक के चलते मैक्स अस्पताल, साकेत में भर्ती कराया गया था । तब से अस्पताल में ही उनका उपचार चल रहा है ।

90 साल की उम्र में रचाई शादी

मई 2014 में लखनऊ में नारायण दत्त तिवारी ने रोहित की मां उज्ज्वला शर्मा से विधिवत विवाह कर लिया था। इस विवाह के समय उनकी उम्र 90 साल थी । अपने इस हक के लिए उज्ज्वला शर्मा को एक लंबी लड़ाई लड़नी पड़नी थी । वर्तमान तीनों लखनऊ में ही रह रहे हैं । एनडी तिवारी अपने सफल राजनीतिक जीवन में राज्यसभा, लोकसभा सांसद रहने के साथ-साथ चार बार यूपी के मुख्यमंत्री और एक बार आंध्रप्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं। 1990 के दशक में वह प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार थे, लेकिन पी.वी नरसिम्हा राव ने बाजी मार ली थी।

सियासी करियर

आपको बता दें कि एनडी तिवारी पहली बार 1952 में विधायक बने।

एनडी तिवारी पहली बार 1976 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।

5 बार विधायक रहे तो तीन बार यूपी के सीएम की कुर्सी पर कब्जा किया।

1980 में तिवारी पहली बार लोकसभा पहुंचे और इंदिरा गांधी ने उन्हें योजना मंत्री बनाया।

बाद में एनडी तिवारी ने वित्त, विदेश जैसे कई बड़े मंत्रालय संभाले।

विवादों में भी फंसते रहे

इतना बड़ा सियासी करियर होने के साथ ही एनडी तिवारी का विवादों से चोली दामन का साथ रहा। साल 2009 में एनडी तिवारी सेक्स स्कैंडल में फंस गए, एक तेलगू चैनल ने तीन लड़कियों के साथ उनकी तस्वीर दिखाई, जिसके बाद उन्हें राज्यपाल पद से इस्तीफा देना पड़ा। तब बीजेपी ने एनडी तिवारी पर जमकर हमला बोला था लेकिन अमित शाह के साथ आई एक तस्वीर ने चाल, चरित्र और चेहरा सब बदल दिया।