
टॉयलेट के पानी से नीलांचल और सियलदा एक्सप्रेस में बनता है ख़ाना
लखनऊ. यदि आप भारतीय रेल (Indian Railway) के नीलांचल 12875 / 12876 (Neelachal Express) और सियलदा एक्सप्रेस (Sealdah express) ट्रेन में खराब क्वालिटी (food quality in neelanchal express) का खाना जैसे समोसे, पैटीस सहित खाने-पीने के आइटम खरीद रहे हैं तो सावधान हो जाएं। गंदगी के बीच तैयार होता भोजन, सड़ता खाना चारों तरफ गंदगी, खाना बनाने में शौचालय के पानी का इस्तेमाल ये सब जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। ट्रेनों की पैंट्रीकार की ये तस्वीर उस वक्त सामने आई जब चारबाग रेलवे स्टेशन (charbagh railway station) पर टिकट चेंकिग अभियान के दौरान दो ट्रेनों की पैंट्रीकार में छापेमारी हुई। यात्रियों को सड़ा, खराब खाना देकर उनकी जिंगदी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पैंट्रीकार में सड़ा बासी खाना यात्रियों को परोसा जा रहा था। उत्तर उत्तर रेलवे वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ करने के चलते पैंट्रीकार पर पांच हजार का जुर्माना ठोका वही वे टिकट यात्रियों से छह लाख जुर्माना वसूला गया। सियालदह एक्सप्रेस और नीलांचल एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में गुणवत्ता की जांच हुई जांच में बासी खाना बिकता मिला। मट्ठे में जरूरत से ज्यादा बर्फ से भरी हुई थी। कार्य करने वाले कर्मचारियों के मेडिकल प्रपत्रों को जांचा गया। यात्रियों को बिना बिल के खाना परोसा जा रहा था। वहीं खाने के पैकेट पर अधिकृत रेट अंकित नहीं था। रेलवे अधिकारियों ने पड़ताल कर दोनों ही ट्रेनों की पैंट्री पर पांच-पांच हजार का जुर्माना ठोका।
ये मिलीं खामियां
सियालदह एक्सप्रेस
-अवैध पानी व नॉन ब्रांडेड कोल्डड्रिंक बेची जी रही थी।
-पैंट्रीकार में गंदगी के बीच पकाया जा रहा था खाना।
-कुछ कर्मचारियों ने एप्रेन तक नहीं पहने थे।
-अग्निशमन यंत्र एक्सपायर मिले।
-खाने के पैकेटों पर रेट तक नहीं थे।
नीलांचल एक्सप्रेस
-डीप फ्रीजर व फ्रिज में गंदगी के बीच सड़ा मैदा व पनीर मिला।
-ट्रेन के शौचालय में भरे जाने वाले पानी से बनाया जा रहा था खाना।
-अवैध रूप से पानी की बोतलें बेची जा रही थीं।
-महंगी दर पर यात्रियों को बेचा जा रहा था खाना।
-दो लीटर मट्ठे में पांच किलो से ज्यादा बर्फ पड़ी थी।
इस नंबर पर करें शिकायत
कैटरिंग से संबधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्प लाइन नंबर 0562 2421026 पर फोन कर सकते हैं, या फिर एसएमएस के माध्यम से 9717630982 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। खानपान से संबंधित अपनी शिकायत टोल फ्री नंबर 180011132 पर कर सकते हैं। यात्रियों की संरक्षा के लिए हेल्प लाइन नंबर 18001111322 पर फोन कर सकते हैं। महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ नंबर 182, जीआरपी नंबर 1512 और यात्री सुविधा के लिए 138 नंबर जारी किया गया है।
Published on:
30 May 2019 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
