30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीम करौली बाबा के 5 मंदिर जहां जाने से बिगड़े काम बन जाने का करते हैं दावा, मार्क-जकरबर्ग और स्टीव जॉब्स ने किए थे दर्शन

Neem Karoli Baba: उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव अकबरपुर में जन्में बाबा नीम करौली के ऊपर हजारों-लाखों लोगों की आस्था है। भारत में ही नहीं बल्कि विश्वभर में उनकी प्रसिद्धि है। आज आपको ऐसे 4 मंदिरों के बारे में बताएंगे 4 उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Dec 15, 2023

neem_karoli_baba

Neem Karoli Baba Kainchi Dham: बीसवीं शताब्‍दी के बड़े संतों में से एक नीम करौली बाबा जिन्‍हें नीब करौरी बाबा या महाराजजी के नाम से भी जाना जाता है। नीम करौली बाबा पर भारत ही नहीं बल्कि पश्चिमी देशों के लोग भी पूरी आस्‍था रखते हैं।


ऐसा कहा जाता है कि बाबा नीम करौली ने केवल 17 साल की उम्र में ज्ञान प्राप्‍त कर लिया था। बाबा को हनुमान जी का सबसे बड़ा भक्‍त कहा जाता है। करौली बाबा के भक्त बताते हैं कि अपने पूरे जीवनकाल में नीम करौली बाबा ने हनुमान जी के 108 मंदिर बनवाए थे। इनमें से ये 4 मंदिर ऐसे हैं जो उत्तर प्रदेश में स्थित सबसे मशहूर हैं।

महाराजजी जन्‍मस्‍थान, अकबरपुर
अकबरपुर बाबा नीम करौली का जन्‍मस्‍थान है। उत्तर प्रदेश के गांव अकबरपुर में ही बाबा नीम करौली का जन्‍म हुआ था। जन्‍मस्‍थान पर ही बाबा के नाम से एक मंदिर बनवाया गया है। स्‍थानीय लोगों के बीच यह मंदिर बहुत ज्‍यादा प्रसिद्ध है। यहां पर पश्चिमी देशों के लोग कम आते हैं। हर रोज़ इस मंदिर में लगभग 18 से 20 हजार लोगों को महराजजी के नाम से भंडारे में प्रसाद भी खिलाया जाता है।


लखनऊ संकटमोचन हनुमान मंदिर
लखनऊ से लगभग 80 KM की दूरी पर हरदोई जिले में हत्‍याहरण नाम की जगह पर संकटमोचन हुनमान मंदिर स्थित है। भादो महीने में हर साल यहां पर लाखों श्रद्धालुओं का ताँता लगता है। श्रद्धालू यहां आकर बाबा के दर्शन करते हैं। इस महीने में यहां स्‍नान करने का महत्‍व बताया जाता है। भक्तों की ऐसी मान्‍यता है कि सच्‍चे मन से मांगी गई हर मुराद इस मंदिर में पूरी होती है।

वृंदावन आश्रम
वृंदावन की पवित्र स्‍थली पर बाबा की समाधि बनी हुई है। नीम करौली बाबा की मृत्‍यु 10 सितंबर 1973 को हुई थी। इस आश्रम में नीम करौली बाबा की एक प्रतिमा स्‍थापित है। नीम करौली बाबा ने इस पवित्र स्‍थान को अपने समाधि स्‍थल के रूप में चुना था। आप को बता दें कि इस मंदिर में बड़ी संख्‍या में विदेशों से भी भक्‍त आते हैं। ऐसी मान्‍यता है कि बाबा के इस धाम में आने से भक्‍तों की मुराद पूरी होती है।

पनकी हनुमान मंदिर
उत्तर प्रदेश में कानुपर के निकट पनकी में नीम करौली बाबा का पनकी हनुमान मंदिर बहुत प्रसिद्ध माना जाता है। यह अत्‍यंत प्राचीन मंदिर हनुमान जी को समर्पित है। पनकी हनुमान मंदिर में रोजाना लाखों की संख्‍या में श्रद्धालु आते हैं। मंगलवार के दिन यहां विशेष मेला लगता है।

इन चार मंदिरों के अलावा नीम करौली बाबा का नैनीताल में कैंची धाम नाम का मंदिर है। कैंची धाम नीम करौली बाबा का सुप्रसिद्ध मंदिर है।

कैंची धाम
कैंची धाम में स्थित हनुमान मंदिर पूरी दुनिया में नीम करौली बाबा मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। लोगों की ऐसी मान्‍यता है कि हनुमान जी के इस मंदिर में भक्‍त अपनी बिगड़ी तकदीर को बनाने की कामना लेकर यहां आते हैं।

मार्क जकरबर्ग और स्‍टीव जॉब्‍स ने टेका है माथा
फेसबुक के संस्‍थापक मार्क जुकरबर्ग भी इस मंदिर में आए थे। ऐसा कहा जाता है कि उन्‍हें इस मंदिर में आने की सलाह ऐप्‍पल कंपनी के संस्‍थापक स्‍टीव जॉब्‍स ने दी थी।

आपको बता दें कि इन सभी मंदिरों में मनोकामना का पूरा होना वहां के श्रद्धालुओं द्वारा बताया गया है। यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। पत्रिका उत्तर प्रदेश इसकी पुष्टि नहीं करता है।