लखनऊ के अस्पतालों में चलने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़, जांच में हो सकते हैं बड़े खुलासे
लखनऊPublished: Sep 10, 2023 12:40:04 pm
विभाग के अफसरों का कहना है कि नेपाल से कौन सी समितियों के माध्यम से मरीज भेजे जाते हैं। इसकी जानकारी जुटाई जाएगी।


सिंडिकेट चलाने की पुष्टि हुई तो सख्त कार्रवाई
चिनहट क्षेत्र के एक निजी अस्पताल पर नेपाल से आने वाले मरीजों का सिंडिकेट चलाने का आरोप लगा है। इस मामले में शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच शुरू कर दी गई है। विभाग ने अस्पताल प्रशासन से मरीजों का ब्यौरा मांगा है। विभाग के अफसरों का कहना है कि नेपाल से कौन सी समितियों के माध्यम से मरीज भेजे जाते हैं। इसकी जानकारी जुटाई जाएगी। सिंडिकेट चलाने की पुष्टि हुई तो सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।