29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेपाल प्लेन क्रैश में गाजीपुर के 5 युवकों की मौत, FB लाइव कर रहे थे तभी गिरा विमान

नेपाल में हादसे के शिकार हुए प्लेन में यूपी के 5 लोग सवार थे। जो घूमने के लिए गए थे।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Rizwan Pundeer

Jan 15, 2023

nepal.jpg

ये तस्वीरें हादसे के समय के वीडियो से ली गई हैं

नेपाल में रविवार को 72 लोगों को लेकर जा रहा प्‍लेन क्रैश हो गया। विमान में भारत के 5 लोग सवार थे। ये सभी लोग यूपी के गाजीपुर से थे।

गाजीपुर के ये 5 युवा 13 जनवरी को नेपाल घूमने के लिए गए थे। इनके नाम अनिल राजभर, विशाल शर्मा, अभिषेक कुशवाहा, सोनू जयसवाल और संजय जयसवाल हैं। ये लोग जहूराबाद, धरवा और अलावरपुर के रहने वाले थे।

हादसे के समय कर रहे थे फेसबुक लाइव
हादसे के समय सोनू जयसवाल ने फेसबुक लाइव भी किया था। वीडियो में सोनू फ्लाइट के अंदर बैठे यात्रियों को दिखाते हैं। तभी फ्लाइट हवा में गोते खाती है और यात्रियों की चीख निकल जाती है। कुछ ही पल में बस आग दिखाई देने लगती है।


यह भी पढ़ें: नेपाल विमान हादसे से ठीक पहले शूट हुआ वीडियो, आग देख मुंह से निकला मरा-मरा


विमान में थे 68 यात्री
नेपाल में काठमांडू से पोखरा जा रहा येति एयरलाइंस का दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। विमान में क्रू के 4 सदस्य और 68 यात्री सवार थे। इनमें 53 नेपाली और बाकी विदेशी थे। इसमें 5 भारतीय थे, जो गाजीपुर के रहने वाले थे। एयरलांइस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा कि विमान के मलबे से अभी तक किसी जीवित व्यक्ति को नहीं निकाला जा सका है। किसी के भी जिंदा बचने की कोई उम्मीद नहीं है।