नेपाल प्लेन हादसा: क्रैश से ठीक पहले का विमान के अंदर का वीडियो आया सामने, आग देख मुंह से निकला मरा-मरा
नेपाल में रविवार को 72 लोगों को लेकर जा रहा प्‍लेन क्रैश हो गया। प्लेन में यूपी के जिला गाजीपुर के भी 5 लोग सवार थे। इनमें से एक युवक फेसबुक लाइव कर रहा था कि इसी दौरान प्लेन हादसे का शिकार हो गया। प्लेन के क्रैश के वक्त का वीडियो सामने आया है। इसमे युवक पहले तो हंसता हुआ दिख रहा है फिर प्लेन में आग देख उसके मुंह से 'अरे मरा' निकलता है। इसके बाद बस आग दिखती है।