
Nepal E passport
पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
लखनऊ. नेपाल (Nepal) जल्द ही अपने नागरिकों के लिए ई-पासपोर्ट (E passport) जारी करेगा। इससे भारत का भी फायदा होगा। भारत में नेपाली नागरिक आधार कार्ड (Aadhaar Card) और फर्जी पासपोर्ट (Fake Passport) नहीं बनवा सकेंगे। ई-पासपोर्ट रखने वाला कोई भी नेपाली नागरिक भारत का आधार कार्ड भी नहीं बनवा सकेगा। नेपाल में ई-पासपोर्ट बनाने की कवायद अगस्त के अंतिम हफ्ते से शुरू हो जाएगी। इसके लिए नागरिकों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे बल्कि घर बैठे वह आनलाइन पासपोर्ट बनवा सकेंगे। पासपोर्ट की डिजाइन इस माह के अंत तैयार हो जाएगी। पासपोर्ट दो तरह के होंगे, जिसमें कामगार व पर्यटन उद्देश्य की भी जानकारी फीड होगी।
आधुनिक ई-पासपोर्ट में बायोमेट्रिक डाटा शामिल होगा, जिससे भारत में आधार कार्ड बनवाने वाले नेपाली नागरिक पकड़ में आ जाएंगे। दरअसल आधार कार्ड एक बायोमेट्रिक पंजीयन है। वहीं ई-पासपोर्ट के बायोमेट्रिक डाटा को ग्लोबली मैच किया जाएगा, जिसमें विदेश मंत्रालय और दूतावास की सहायता से अन्य देशों की आधुनिक बायोमेट्रिक आंकड़ों से मिलान होगा।
ई-पासपोर्ट की खासियत-
ई-पासपोर्ट में एक चिप होगी जिसमें नागरिकों से जुड़ी सभी जानकारियां व उनके फिंगरप्रिंट भी दर्ज होंगे। विभाग के प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय का कहना है कि यह पासपोर्ट तीन वर्षों के लिए जारी किया जाएगा। यह नेपाल के भीतर सुरक्षा कवच प्रदान करेगा। यह भारत में जारी आधार कार्ड की तरह होगा। लेकिन वैधता केवल तीन साल की ही होगी। अवधि खत्म होने के बाद नागरिकों को पुनः ई-पासपोर्ट बनवाना होगा। फिलहाल नेपाल में अभी लॉकडाउन लगा है। इसके खत्म होने का बाद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
फ्रांस की कंपनी बनाएगी ई-पासपोर्ट-
ई-पासपोर्ट बनाने का जिम्मा फ्रांस की कंपनी को दिया गया है। इसके लिए कंपनी को 2.11 लाख अमेरिकी डॉलर दिए गए हैं। कंपनी अपने विशेष सॉफ्टवेयर से पासपोर्ट बनाएगी। पूरी दुनिया में केवल सौ अग्रणी देश ही हैं, जो इस तरह के विशेष पासपोर्ट से लैस हैं। पूरे विश्व में केवल सौ अग्रणी देश ही इस तरह के विशेष पासपोर्ट से लैस हैं।
Published on:
22 Jun 2021 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
