23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दक्षिण अफ्रीका को हराकर नीदरलैण्ड की टीम आज लखनऊ पहुंचेगी, इकाना में 21 को होगा मुकाबला

World Cup-2023: दक्षिण अफ्रीका के साथ मुकाबला करने के बाद नीदरलैण्ड्स की टीम बुधवार की दोपहर लखनऊ पहुंचेगी। टीम यहां पहुंचकर आराम करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Upendra Singh

Oct 18, 2023

Netherlands team Lucknow after defeating South Africa.jpg

World Cup-2023: नीदरलैण्ड्स की टीम गुरुवार को वह नेट पर उतरेगी। नीदरलैण्ड्स को 21 अक्तूबर को इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में श्रीलंका से मुकाबला है। श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद यहीं रुकी है। श्रीलंका ने भी मंगलवार होटल में खुद को कैद रखा। वह भी बुधवार को अभ्यास करेगी।

श्रीलंका की टीम प्रबंधन में प्रदर्शन की समीक्षी की
श्रीलंका टीम प्रबंधन ने मंगलवार को होटल में इस विश्व कप में अपने प्रदर्शन की समीक्षा की। श्रीलंका ने इस विश्व कप में तीन मैच खेले हैं और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है। खिलाड़ियों की बैठक में हर खिलाड़ी के प्रदर्शन की समीक्षा की गई। इस बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि नीदरलैण्ड के खिलाफ 21 अक्तूबर को उतरने वाली श्रीलंका की टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को इकाना में हराया
जीत के साथ कंगारू टीम रवानालगातार दो मैचों में हार का सामना करने के बाद आस्ट्रेलिय की टीम को लखनऊ में पहली जीत मिली थी। उसने सोमवार को श्रीलंका को हराया था। मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु के लिए रवाना हुई। वहां उसे 20 को पाकिस्तान से मैच खेलना है।

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को भाया लखनऊ
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लखनऊ खूब पसंद आया। कप्तान पर कमिंस तो लखनऊ पर फिदा हो गए। उन्होंने कहा कि यहां लखनऊ में उनके प्रवास का अनुभव अच्छा और सुखद रहा। औरंगाबाद की सरकारी स्कूल के बच्चों से हुई मुलाकात खास रही। लखनऊ के इकाना स्टेडियम और पिच को उन्होंने विश्वस्तरीय बताया। उन्होंने कहा कि लखनऊ का चटपटा भोजन उन्हें बहुत स्वादिष्ट लगा। वह लखनऊ फिर आना चाहेंगे।