कॉलेज- चारबाग के रूट के यात्रियों का काफी राहत मिलेगी।
इस रूट पर बस की थी मांग
सिटी बस मुसाफिरों की दिक्कतों को देखते हुए और उनकी मांग पर सिटी बस प्रबंधन ने बुधवार से चारबाग से लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज तक जाने वाले रूट पर एक और सिटी बस चलाने का निर्णय लिया है। सिटी बस प्रबंधक रहमान ने बताया कि चारबाग-इंजीनियरिंग कॉलेज रूट सिटी बस मार्गों में अधिकतम व्यस्त व भीड़-भाड़ा वाला रूट है और इस पर आने-जाने वाले लोगों की संख्या भी काफी अधिक होती है।