22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंजीनियरिंग कॉलेज से चारबाग रूट पर चलेगी नई बस

लखनऊ के लोगों को रोडवेज एक सिटी बस की सौगात देने जा रहा है। ये बस इंजीनियरिंग कॉलेज से चारबाग रूट पर चलेगी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Mishra

Apr 27, 2016

The district began running city bus

The district began running city bus

लखनऊ. लखनऊ के लोगों को रोडवेज एक सिटी बस की सौगात देने जा रहा है। ये बस
इंजीनियरिंग
कॉलेज से चारबाग रूट पर चलेगी। इस बस के चलने के बाद से उम्मीद की जा रही है कि
इंजीनियरिंग
कॉलेज- चारबाग के रूट के यात्रियों का काफी राहत मिलेगी।

इस रूट पर बस की थी मांग

सिटी बस मुसाफिरों की दिक्कतों को देखते हुए और उनकी मांग पर सिटी बस प्रबंधन ने बुधवार से चारबाग से लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज तक जाने वाले रूट पर एक और सिटी बस चलाने का निर्णय लिया है। सिटी बस प्रबंधक रहमान ने बताया कि चारबाग-इंजीनियरिंग कॉलेज रूट सिटी बस मार्गों में अधिकतम व्यस्त व भीड़-भाड़ा वाला रूट है और इस पर आने-जाने वाले लोगों की संख्या भी काफी अधिक होती है।

उन्होंने कहा कि शाम छह बजे से लेकर आठ बजे के बीच अलग-अलग समय पर चार सिटी बसों का संचालन होता है, लेकिन अक्सर ट्रैफिक जाम लगने की वजह से बसों की समय सारिणी बेपटरी हो जाती है और रोजाना आने-जाने वाले खासकर एमएसटी पास धारकों को तमाम प्रकार की मुश्किलें होती हैं।

इन लोगों की इस व्यवहारिक समस्या को देखते हुए सिटी बस एमडी ने बुधवार से रात्रि आठ बजे से नौ बजे के बीच एक अतिरिक्त सिटी बस संचालन करने का निर्णय लिया है। उनके अनुसार इस समय सिटी बस चलाने से उक्त जो दिक्कतें यात्रियों के सामने आ रही हैं, उससे काफी हद तक राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें

image