केन्द्रीय नारकोटिक्स विभाग की प्रतापगढ़ शाखा ने गुरुवार शाम को एक किलो ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। ब्राउन शुगर का अंतरराष्ट्रीय मूल्य एक करोड़ रुपए बताया गया है।
केन्द्रीय नारकोटिक्स विभाग के निवारक एवं आसूचना प्रकोष्ठ के ब्यूरो अधीक्षक निरंजन गुरु ने बताया कि मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि जयपुर निवासी एक व्यक्ति ब्राउन शुगर लेकर जाने वाला है। इस पर वे गुरुवार शाम को टीम के साथ मंदसौर रोड स्थित बसाड़ के पास पहुंचे।
मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार उन्होंने मंदसौर की ओर से आते एक मोटरसाइकिल सवार को रोका। तलाशी में उसके पास एक बैग में ब्राउन शुगर पाई गई। उसने अपनी पहचान जयपुर निवासी राजकुमार पुत्र भंवरलाल शर्मा बताई।ब्यूरो ने उसे एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार कर लिया।
मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। टीम में निरीक्षक गिरवर पुरी, हवलदार सौहेब खान, मोहम्मद असलम आदि शामिल थे।