
पूर्व सांसद के दबंग बेटे आशीष पांडेय के आवास पर दिल्ली पुलिस का छापा
लखनऊ. बसपा के पूर्व सांसद के बेटे के राजधानी स्थित गुलिस्ता कालोनी के एक अपार्टमेंट पर पुलिस ने छापा मारा। बतादें कि नई दिल्ली के हयात होटल में पिस्टल निकाल कर लड़की को धमकाने वाले अंबेडकर नगर से बसपा के पूर्व सांसद के बेटे आशीष पांडेय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने यहां छापा मारा है। नई दिल्ली की पुलिस यहां मंगलवार को आशीष पांडेय के गुलिस्ता कालोनी स्थित सृष्टि अपार्टमेंट के उसके फ्लैट नंबर 301 पर छापा मारा। बतादें कि आशीष पांडेय ने नई दिल्ली के होटल हयात में पिस्टल निकाल कर लड़को धमकी दी थी। उसी सिलसिले में उसकी गिरफ्तारी के लिए नई दिल्ली की पुलिस यहां आई है। लखनऊ की पुलिस भी नई दिल्ली की पुलिस की मदद कर रही है।
वीडियों में उसकी गुंडागर्दी साफ दिख रही है
आशीष पांडेय बसपा के पूर्व सांसद राकेश पांडेय का बेटा और मौजूदा विधायक रितेश पांडेय का भाई है। आशीष पांडेय इस समय अपनी हरकतों को लेकर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में उसकी गुंडागर्दी साफ दिखाई दे रही है। वायरल हुए एक वीडियों में उसकी गुंडागर्दी साफ दिखाई दे रही है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक पंच सितारा होटल के बाहर पिस्टल निकाल कर आशीष पांडेय एक लड़की के पास जाता है और उसे धमकी देता है। इस दौरान एक-दो लोग उसका बीच-बचाव करते हैं। आशीष के साथ मौजूद एक लड़की उसे किसी तरह गाड़ी में लेकर आती है। वह फिर भड़ककर उतरने लगता है लेकिन लड़की उसे रोक लेती है।
दिल्ली के आरके पुरम थाने में आशीष पांडेय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसी मामले में नई दिल्ली पुलिस आशीष पांडेय को गिरफ्तार करने लखनऊ आई है।
राजनीतिक परिवार की धौंस
बतादें कि मुख्य रुप से उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर के रहने वाले आशीष पांडेय ने देहरादून से पढ़ाई की है। वह राजधानी के गोमतीनगर में अपना मकान बनाकर परिवार के साथ रहता है। वह राजधानी में अपनी कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाता है। आशीष के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य अंबेडकरनगर में ही रहते हैं। आशीष के पिता राकेश पांडेय बसपा से अंबेडकर नगर के पूर्व सांसद रह चुके हैं। जबकि आशीष का छोटा भाई रितेश पांडेय अंबेडकर नगर की जलालपुर सीट से बसपा विधायक है। आशीष के चाचा पवन पांडेय भी विधायक रह चुके हैं। माना जा रहा है कि राजनीतिक परिवार से होने के कारण ही शायद आशीष ने ऐसा धौस दिखाया है।
Published on:
16 Oct 2018 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
