scriptगाड़ी का शीशा हुआ गंदा या नहीं लगाया ये एक्सट्रा बल्ब तो भी होगा चालान, ये 6 रूल्स भी न जानना पड़ेगा महंगा | New Motor Vehicle Act : Police can Challan your vihicle no extra bulb | Patrika News

गाड़ी का शीशा हुआ गंदा या नहीं लगाया ये एक्सट्रा बल्ब तो भी होगा चालान, ये 6 रूल्स भी न जानना पड़ेगा महंगा

locationलखनऊPublished: Sep 23, 2019 01:53:24 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– आपने सीट बेल्ट लगाई है और कोई ट्रैफिक रूल्स भी नहीं तोड़ा है, गाड़ी के सभी कागज भी पूरे हैं, तो भी आपका चालान हो सकता है- दिल्ली समेत कई राज्यों में संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट लागू है, यूपी में अभी तक इस एक्ट को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है

New Motor Vehicle Act 2019

गाड़ी के सभी कागज भी पूरे हैं, तो भी आपका चालान हो सकता है

लखनऊ. आपने सीट बेल्ट लगाई है और कोई ट्रैफिक रूल्स भी नहीं तोड़ा है। गाड़ी के सभी कागज भी पूरे हैं। तो भी आपका चालान हो सकता है। नये मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicle Act 2019) के मुताबिक गाड़ी में एक एक्स्ट्रा बल्ब रखना जरूरी है। साथ ही गाडी़ के शीशे भी साफ होने चाहिए, वरना पुलिस आपका चालान काट सकती है। नये मोटर व्हीकल एक्ट में ऐसा प्रावधान है। दिल्ली समेत कई राज्यों में संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट लागू है। हालांकि, उत्तर प्रदेश में अभी तक इस एक्ट को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है।
गाड़ी में एक्स्ट्रा बल्ब रखना जरूरी
नये मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicle Act) के मुताबिक, आपकी गाड़ी में एक एक्सट्रा बल्ब होना जरूरी है। भले ही आपकी गाड़ी की हेडलाइट सही हो, लेकिन अगर गाड़ी में कोई एक्सट्रा बल्ब नहीं है तो इसे मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन मानते हुए आपका चालान हो सकता है। नये संशोधन के तहत यह प्रावधान रात के वक्त हेडलाइट का बल्ब खराब होने पर उसे बदलने के लिए किया गया है।
शीशा गंदा हुआ तो भी भरना होगा जुर्माना
आपकी गाड़ी का शीशा गंदा या फिर टूटा है तो ट्रैफिक पुलिस आपका चालान कर सकती है। संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट में जिक्र है कि अगर शीशा गंदा होगा तो सामने दिखने में दिक्कत होगी, जिसके चलते हादसा हो सकता है। वहीं, अगर गाड़ी का टूटा हुआ शीशा दूसरों की जान के लिए खतरा बन सकता है। अगर ऐसा है तो आपका चालान हो सकता है।
यह भी पढ़ें

योगी सरकार का बड़ा फैसला- पुरानी ही दरों में जुर्माना वसूलेगी पुलिस, नया सर्कुलर जारी



ड्राइवर को पूरी आस्तीन का शर्ट पहनना जरूरी
गाड़ी चलाते समय ड्राइवर को फुल आस्तीन की शर्ट या टी-शर्ट पहनना जरूरी है। ऐसा न करना नये मोटर व्हीकल का उल्लंघन माना जाएगा और आपका चालान कट सकता है। इसके लिए जुर्माने की राशि 1000 रुपए तय की गई है।
साथ वाला भी न पिये सिगरेट
सिगरेट पीकर गाड़ी चलाना गुनाह है तो साथ वाली सवारी के भी सिगरेट पीने की मनाही है। इसलिए ड्राइविंग करते समय ध्यान रखें कि गाड़ी में कोई धूम्रपान न करे। अगर ऐसा हुआ तो इसे मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act 2019) का उल्लंघन मानते हुए आपका चालान किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुरानी दरों पर ही चालान करेगी पुलिस, वाहन चलाते समय सिर्फ न करें यह एक गलती, नहीं तो भरना होगा 10 हजार जुर्माना

कंडक्टरों पर भी लागू होता है नियम
ट्रक, ट्रैक्टर व ऐसे ही अन्य भारी वह हल्के कॉमर्शियल वाहनों को ड्राइवर के लुंगी-बनियान पहनकर चलाने में मनाही है। ड्राइवर ही नहीं इन गाड़ियों के कंडक्टरों पर भी यह नियम लागू होता है। उनके भी लुंगी-बनियान पहनने पर प्रतिबंध है। अगर ऐसा किया तो इसे मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन मानते हुए आपका चालान किया जा सकता है।
…तो ड्राइविंग से रहें दूर
ड्राइविंग करने के लिए आपको शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना बेहद जरूरी है। इसके अलावा बीमारी की हालत में भी गाड़ी चलाना मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicle Act 2019) का उल्लंघन है। ऐसा करने पर आपका चालान हो सकता है और जुर्माने के तौर पर आपको 1000 रुपए जुर्माना भरना पड़ेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो