
New Parliament Building: नए संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा के कालीनों में राष्ट्रीय पक्षी मोर और राष्ट्रीय पुष्प कमल को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है। इस खूबसूरती को बनाने में यूपी के 900 कारीगरों की मेहनत लगी हुई है। इसको बनाने में 10 लाख घंटे की मेहनत लगी हुई है। कारीगरों ने जिस खूबसूरती से इस कालीन को बनाया है वह वाकई काबिले तारीफ है।
वैश्विक महामारी के बीच काम शरू किया गया था
यह कालीन तैयार करने वाली 100 साल से अधिक पुरानी भारतीय कंपनी 'ओबीटी कार्पेट' ने कहा कि बुनकरों ने लोकसभा तथा राज्यसभा के लिए 150 से अधिक कालीन तैयार किए। 'ओबीटी कार्पेट' के अध्यक्ष रुद्र चटर्जी ने कहा कि ‘हमने वैश्विक महामारी के बीच 2020 में यह काम शुरू किया था। सितंबर 2021 तक शुरू हुई बुनाई की प्रक्रिया मई 2022 तक समाप्त हो गई थी, और नवंबर 2022 में इसे बिछाए जाने का काम शुरू हुआ। इस काम को पूरा करने में सात महीने का समय लगा।
Published on:
28 May 2023 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
