
Bank new timing: केंद्र सरकार बैंकों की कार्य पद्धति को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हालांकि, केंद्र सरकार की इस नीति के चलते बैंक कर्मचारियों को काफी मेहनत करनी पड़ रही है। बैंक कार्य क्षेत्र को जहां बढ़ाया गया है वहीं दूसरी ओर बैंकिंग सेवाओं को ग्रामीण सेक्टर तक पहुंचाने के लिए युद्ध गति से प्रयास हो रहे हैं। बड़ी संख्या में सेमी अर्बन वा अर्बन एरिया में बैंक खोलने की योजना है। इसी के साथ बैंकों को लेकर एक नया अपडेट आ रहा है नए अपडेट के तहत बैंकों के टाइमिंग में परिवर्तन किया गया है।
ये है नया समय
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बैंकों के समय में परिवर्तन किया गया है यह परिवर्तन 18 अप्रैल से लागू होगा। जिसके बाद बैंक नए निर्धारित समय से खुलेंगे वह बंद होंगे। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बैंक अब सुबह 9:00 बजे खुलेंगे जोकि शाम को 4 बजे तक खुले रहेंगे। हालांकि, 4:00 बजे तक बैंक कस्टमर डीलिंग करेगा उसके बाद बैंक अपने आंतरिक कार्यों को करता रहेगा। बैंक के नए समय को लेकर आ रही मीडिया रिपोर्ट के बाद अब ग्राहकों को बैंक में अपने कार्यों को करने के लिए अधिक समय मिल सकेगा।
हो रहे प्रयास
केंद्र सरकार बैंकिंग सेक्टर को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। पहले ही जहां बैंकों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने व बैंक प्रक्रिया को आसान करने के लिए डिजिटल करेंसी का कांसेप्ट शुरू किया गया है वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बैंक से जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बड़ी संख्या में बैंक से जोड़ा जा सके जिससे कि उन तक सरकारी सुविधाएं व आर्थिक सहायता पहुंचाई जा सके। केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंक से जोड़ने के लिए जन धन योजना शुरू की थी।
Updated on:
17 Apr 2022 11:37 am
Published on:
17 Apr 2022 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
