
New UK PM Rishi Sunak : भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने पर देश भर में खुशी का माहौल है। नेता हो या फिर अभिनेता तमाम लोग ऋषि सुनक को बधाई संदेश दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऋषि सुनक को यूके का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा है कि आपके नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के संबंधों का स्वर्णिम दौर शुरू होगा।
सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यूके के प्रधानमंत्री बनने पर ऋषि सुनक को बधाई एवं शुभकामनाएं। दुनिया भर के भारतीयों को आपकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व है। आपके नेतृत्व में भारत-ब्रिटेन संबंधों का एक नया स्वर्णिम दौर शुरू होगा।
भारतवासियों का सीना गर्व से चौड़ा
बता दें कि ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने जाने से भारतवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। अब ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। ऋषि सुनक पहले अश्वेत ब्रिटेन के पीएम चुने गए हैं, जो हिंदू हैं। उनके चुने जाने के बाद हर तरफ बधाई संदेशों की भरमार है। फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन से लेकर हर कोई ऋषि सुनक पर गर्व कर रहा है।
Published on:
25 Oct 2022 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
