
New Year 2022: New Year 2022: साल 2021 को अलविदा कहने और नए साल 2022 का स्वागत करने का समय आ गया है। भले ही साल 2021 आपका कैसा भी गया हो, लेकिन साल 2022 से यह उम्मीद की जा रही है कि यह सबके लिए अच्छा हो। लोग नए साल पर जश्न मनाते हैं और अपने दोस्तों और सगे-संबंधियों को नए साल की बधाई भी भेजते हैं। तो अगर आप भी अपने दोस्तों-यारों, परिवारजनों, रिश्तेदारों और सगे संबंधियों को नए साल की बधाई देना चाहते हैं तो ग्रिटिंग कार्ड और वॉलपेपर भेज सकते हैं। इससे आपके और आपके अपनों के बीच मधुर संबंध बने रहेंगे।
शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते
बुजदिल कभी खुल कर वार नहीं करते
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए
1 जनवरी का इंतजार नहीं करते
Happy New Year 2022
हम अपने से छोटे को तुम और बड़े को आप कहते हैं
नया साल मुबारक हो, सभी से ये बात कहते हैं
Happy New Year 2022
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम होगा
हर कदम पर दुनिया आपको सलाम करे
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना
हमारी दुआ है की एक दिन वक्त भी आपका गुलाम होगा
Happy New Year 2022
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी
बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएंगी
आओ मिल कर जश्न मनाये नए साल का हंसी खुशी से
नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत गाएगी
Happy New Year 2022
फूल खिलते रहे जीवन की राह में
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में
हर कदम पर मिले खुशी की बहार आपको
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाएं आपको
Happy New Year 2022
Updated on:
30 Dec 2021 05:05 pm
Published on:
30 Dec 2021 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
