25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Year 2022 Resolution: नए साल पर ये टॉप रेसोलुशन बदल देंगे छात्रों का भविष्य

(New Year Top Resolution Ideas) से बदल जाएगी दुनिया

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Dec 31, 2021

New Year 2022 Resolution: नए साल पर ये टॉप रेसोलुशन बदल देंगे छात्रों का भविष्य

New Year 2022 Resolution: नए साल पर ये टॉप रेसोलुशन बदल देंगे छात्रों का भविष्य

लखनऊ :(New Year Resolution Ideas 2022) : नए साल पर हम सभी चाहते हैं कि हमारे जीवन में ऐसे बदलाव आये जो हमें खुशिया दे। क्योकि 2020 ,2021 में कोरोना महामारी की वजह से हमारे सभी के जीवन का इतना दुःखद अनुभव रहा हैकि जिसे कोई भी नए साल पर याद नहीं करना चाहता हैं। पूरा देश इस भयानक पल को कभी नहीं भूल सकता हैं। सभी के जीवन में ऐसे ऐसे भयानक परिवर्तन हुए जिसके बारे में कभी भी नहीं सोचा गया था।

(New Year Resolution Ideas 2022)स्‍टूडेंट्स से लेकर जॉब करने वालो का जीवन में ऐसा ब्रेक लगा कि किसी की पढ़ाई नहीं हो पायी तो किसी की नौकरी ही चली गयी। हर किसी ने अपने अपने जीवन में पिछले साल बहुत खुश खोया हैं। जिसकी कमी कभी भी पूरी नहीं की जा सकती हैं।

(New Year Resolution Ideas 2022) अगर ऐसे में आप सभी चाहते हैं कि साल 2022 आपके जीवन में कुछ अच्‍छी चीजें,अच्छी यादे लेकर आए। तो जरूर अपनाइए अपनी पसंद के कुछ रिज़ॉल्यूशन। जो आपको सभी को एक नयी दिशा दिखाने का काम करेगी।

आईये जानते हैं क्या हैं।टॉप रेसोलुशन (New Year Resolution Ideas 2022)

1 . संपर्क बढ़ाएंगे (Stay in Touch): नए साल पर सबसे पहले अपने संपर्क को बढ़ाये। दोस्‍तों, रिश्‍तेदारों, ऑफिस के साथियों और अन्‍य लोगों से जिनसे आप किसी कारण से मिल नहीं पाए। सही कह रहे हैं आपको को भी अच्छा लगेगा और और एक पॉजिटिविटी का एहसास भी होगा।

2. अंदर की छुपी हुई प्रतिभा को निखारना: नए साल पर अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा,हुन्नर को निखारने की कोशिश करें। और अपने आप से वादा करें कि हमें ये इस साल करना ही हैं।ऐसा नया काम करना चाहते हैं। जो पहले कभी नहीं किया। तो इस साल जरूर डेवलप करें। जिससे आप को ख़ुशी का एहसास हो।

3 . रेग्‍युलर एक्‍सरसाइज या जॉगिंग करें: नए नारे साल पर आप अपने शरीर और स्वाथ्य का ध्यान रखे । रोज एक समय बना ले एक्‍सरसाइज या जॉगिंग करने का। आप इस न्‍यू रिज़ॉल्यूशन के साथ ज्‍यादा हेल्‍दी लाइफ जिएं । हम ऐसी ही उम्‍मीद करते हैं।

4. खूब पानी पिएं: नए साल पर सबसे मुख्य बात दिन भर में कम से कम 8 गिलास पानी पीना चाहिए। इससे आपको भी अच्छा लगेगा और आपके पेट की भी सेहत सही रहेगी।

5. टेंशन को कहें गुड बॉय: नए साल पर अपनी परेशानियों को भगाने की कसम खाये। लेकिन हर किसी के साथ परेशानिया होती हैं उनसे पीछा नहीं छुड़ाया जा सकता हैं। लेकिन फिर भी किसी भी प्रकार की परेशानी को बुद्धि ,काबिलियत से भगाया जरूर जा सकता हैं। इस लिए अपने मन और दिमाग को कहे All is Well और उसे टेंशन से हटाकर काम पर लगाएं।