23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy New Year 2022: नए साल को बनाएं और ज्यादा खास, पुराने तरीके छोड़ अपनों को स्पेशल अंदाज में करें Wish

Happy New Year 2022: नए साल के मौके पर हर इंसान अपने दोस्तों और सगे-संबंधियों को बधाई देता है। तो आप अपने दोस्तों को पुराने तरीके को छोड़ स्पेशल अंदाज में विश कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitish Pandey

Dec 30, 2021

photo6226647984796446197.jpg

Happy New Year 2022: साल 2021 अब खत्म होने को है। नए साल 2022 के खास मौके पर लोग अपने दोस्तों-यारों के साथ ही सगे-संबंधियों को नए साल की बधाई देते हैं। तो अगर आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को पुराने तरीके को छोड़ स्पेशल अंदाज में बधाई देना चाहते हैं तो आप ये प्यारे क्वांट्स और मैसेजेस भेज सकते हैं। आपके एक छोटे से प्रयास से आपके और आपके अपनों के बीच संबंध मधुर होगा।

नया साल आया बनके उजाले

खुल जाये आप की किस्मत के ताले

हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले

चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले

Happy New Year 2022

यह भी पढ़ें : Happy New Year 2022: यूपी में इन 10 स्थानों पर मना सकते हैं नया साल

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है

मुबारक हो आपको नया साल

हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।

Happy New Year 2022

हम दुआ करते हैं कि इस नए साल में आपके सारे ग़म आपसे दूर हों

आपकी जिंदगी ख़ुशियों से भरपूर हो

ईश्वर का हाथ सदा आपके सिर पर बना रहे

आप और आपके परिवार को नव वर्ष की शुभकामनाएं

Happy New Year 2022

दिलों की धड़कनों को जोर से धड़कने दो

जो सोये-सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो

उठो और देखो खुशी से झूमकर आया हैं नया साल

Happy New Year 2022

यह भी पढ़ें : ताज का दीदार: सर्दी ने दोगुना किया पर्यटकों का मजा, गुनगुनी धूप में पर्यटकों ने ताज को निहारा

मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है

सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है

दिलों की ख्वाहिशों को और हवा दे देना

तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है

Happy New Year 2022