
Happy New Year 2022: साल 2021 अब खत्म होने को है। नए साल 2022 के खास मौके पर लोग अपने दोस्तों-यारों के साथ ही सगे-संबंधियों को नए साल की बधाई देते हैं। तो अगर आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को पुराने तरीके को छोड़ स्पेशल अंदाज में बधाई देना चाहते हैं तो आप ये प्यारे क्वांट्स और मैसेजेस भेज सकते हैं। आपके एक छोटे से प्रयास से आपके और आपके अपनों के बीच संबंध मधुर होगा।
नया साल आया बनके उजाले
खुल जाये आप की किस्मत के ताले
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले
Happy New Year 2022
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
Happy New Year 2022
हम दुआ करते हैं कि इस नए साल में आपके सारे ग़म आपसे दूर हों
आपकी जिंदगी ख़ुशियों से भरपूर हो
ईश्वर का हाथ सदा आपके सिर पर बना रहे
आप और आपके परिवार को नव वर्ष की शुभकामनाएं
Happy New Year 2022
दिलों की धड़कनों को जोर से धड़कने दो
जो सोये-सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो
उठो और देखो खुशी से झूमकर आया हैं नया साल
Happy New Year 2022
मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है
दिलों की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है
Happy New Year 2022
Updated on:
30 Dec 2021 05:10 pm
Published on:
30 Dec 2021 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
