23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से निकायों में शपथ लेंगे नवनिर्वाचित महापौर, अध्यक्ष और पार्षद, 23 जून तक करानी होगी बोर्ड की पहली बैठक

UP News: भाजपा के प्रदेश संगठन ने दोनों उप मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में शपथ ग्रहण के मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

May 26, 2023

Newly elected mayors will take oath in local bodies from today in up

आज से निकायों में शपथ लेंगे नवनिर्वाचित महापौर

UP News: नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित मेयर, अध्यक्ष, पार्षद व सदस्यों का शपथ ग्रहण 26 मई यानी आज से शुरू होगा। इसके साथ ही 23 जून तक नगर निगम सदन और नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत बोर्ड की बैठक बुलाना अनिवार्य होगा।

भाजपा के प्रदेश संगठन ने दोनों उप मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में शपथ ग्रहण के मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। नगर निगमों में मेयर और पार्षदों को मंडलायुक्त या उनकी अनुपस्थिति में जिलाधिकारी शपथ दिलाएंगे। नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सदस्यों को डीएम या उनकी अनुपस्थिति में नामित उपजिलाधिकारी शपथ दिलाएंगे।

सभी मंत्रियों के साथ ही स्थानीय पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
बता दें कि 762 में 760 नगर निकायों में चुनाव हुए हैं। इनमें 17 नगर निगमों की महापौर सीट पर जीत दर्ज करने के साथ ही भाजपा ने तमाम नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायत अध्यक्ष की सीटों पर भी विजय हासिल किया है। इसलिए नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम को भी ऐतिहासिक बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारी की गई है । सरकार और भाजपा संगठन की ओर से इसके लिए सभी मंत्रियों के साथ ही स्थानीय पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी में रहेंगे
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों के निकायों में होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रमों में मौजूद रहने को कहा है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को वाराणसी और बृजेश पाठक कानपुर नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।