23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकाय चुनाव से पहले यूपी प्रशासनिक में बड़ा फेर बदल, 10 जिलों के एसडीएम का हुआ ट्रांसफर

UP PCS Transfer List: यूपी में निकाय चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले बड़ा प्रशासनिक फेर बदल हुआ है। बुधवार को 10 जिलों के एसडीएम को ट्रांसफर कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Apr 06, 2023

sdm_transfer.jpg

10 जिलों के एसडीएम का हुआ ट्रांसफर

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी में निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो गया। चुनाव आयोग अभी निकाय चुनाव के मतदान की तारीख का घोषणा करना बाकी है। निकाय चुनाव होने से पहले बुधवार को उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल देखने को मिला। यूपी के 10 जिलों के एसडीएम का ट्रांसफर हो गया है।

माना जा रहा है कि 8 अप्रैल तक राज्य निर्वाचन आयोग राज्य में निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। इसके पहले ये पुलिस और प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल रहे हैं। आचार संहिता के बाद ऐसा करना संभव नहीं होगा।

इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

1. PCS दीपक वर्मा SDM अंबेडकरनगर से SDM सुल्तानपुर बनाए गए

2. PCS सुनीता कुमारी SDM हापुड़ से SDM कानपुर देहात बनाई गयीं
3. PCS सौरभ शुक्ला SDM श्रावस्ती से SDM अंबेडकरनगर बनाए गए

4. PCS शुभम श्रीवास्तव SDM प्रयागराज से SDM हापुड़ बनाए गए

5. PCS रमेश कुमार SDM कानपुर देहात से SDM बाँदा बनाये गए

6. PCS सुरभि शर्मा SDM बांदा से SDM कानपुर देहात बनाई गयी

7. PCS आशीष कुमार मिश्रा SDM रायबरेली से SDM कानपुर देहात भेजे गए

8. PCS दिग्विजय सिंह SDM हापुड़ से SDM श्रावस्ती बनाए गए

9. PCS सन्तोष उपाध्याय SDM ललितपुर से SDM हापुड़ बनाए गए