
नितीश राणा अब यूपी की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।
Cricket: दिल्ली रणजी टीम के पूर्व कप्तान और पिछले सत्र में आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करने वाले भारतीय क्रिकेटर नितीश राणा अब यूपी की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। इसके लिए उन्होंने दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर लिया है और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ में अपना आवेदन भी दे दिया है जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
बाएं हाथ के है बल्लेबाज
29 वर्षीय बल्लेबाज नितीश राणा बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं उनका नाम उत्तर प्रदेश T20 लीग के ड्राफ्ट में भी डाल दिया गया है। अब देखना होगा कि कौन सी फ्रेंचाइजी उनको अपने साथ जोड़ती है। राना प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर उत्तर प्रदेश की ओर से खेलेंगे रणजी ट्रॉफी सैयद मुश्ताक अली विजय हजारे के लिए उत्तर प्रदेश को एक मध्यक्रम बल्लेबाज की आवश्यकता थी।
अनेक क्रिकेटर ले चुके हैं एनओसी
अभी तक बड़े क्रिकेटरों को उत्तर प्रदेश छोड़ते हुए सुना गया था। लेकिन यह पहली बार हो रहा है जब किसी दूसरे प्रदेश की टीम का बड़ा क्रिकेटर देश के सबसे बड़े प्रदेश में खेलने के लिए एनओसी ले रहा है। इससे पहले मोहम्मद कैफ, रूद्र प्रताप सिंह, पीयूष चावला, सुदीप त्यागी और उपेंद्र समेत कई क्रिकेटर में अलग-अलग रंग की टीमों में खेलने के लिए उत्तर प्रदेश से एनओसी लिया था।
Published on:
20 Aug 2023 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
