
दिल्ली मरकज में उत्तर प्रदेश के 168 लोग हुए थे शामिल, सभी को क्वॉरेंटाइन करने का आदेश, देखें लिस्ट
लखनऊ. दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में विदेशों से पहुंचे तब्लीगी जमात के सदस्यों की उत्तर प्रदेश में भी तलाशी शुरू हो गई है। दरअसल उत्तर प्रदेश से भी कुल 168 लोग इस जमात में शामिल हुए थे। जिनमें से अबतक करीब 157 लोगों को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है। यह यभी प्रदेश के 19 अलग-अलग जिलों के रहने वाले रहे हैं। अब इन जिलों के पुलिस अधीक्षकों को डीजीपी मुख्यालय की तरफ से लिस्ट भेजकर सभी से संपर्क करने और उनको कोरोना वायरस टेस्ट कराने के साथ-साथ क्वॉरेंटाइन करने का आदेश मिला है। सरकार की तरफ से जारी इस लिस्ट में मरकज में शामिल होने वालों के नाम, फोन नंबर और कहां के रहने वाले हैं यह सभी जानकारी दी गई है।
लिस्ट में कुल 168 लोगों में से जिन 157 लोगों की पहचान हो गई है उनमें लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज, भदोही, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, बिजनौर, आगरा, वाराणसी, हापुड़, मथुरा, शामली और सीतापुर के लोग शामिल हैं। लिस्ट में मुजफ्फरनगर के सबसे ज्यादा 28 लोग और राजधानी लखनऊ के 20 लोग शामिल हैं। देखे इन सभी लगों की लिस्ट, उनके फोन नंबर और उनके जिले...
Published on:
01 Apr 2020 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
