29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधान परिषद की 13 सीटों के लिए आज से नामांकन

UP Legislative Council Nomination: विधान परिषद की 13 सीटों के लिए मतदान 21 मार्च को सुबह 9 से दोपहर 4 बजे तक होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 04, 2024

  UP Legislative Council

UP Legislative Council

UP Legislative Council: यूपी विधान परिषद की 5 मई को खाली होने वाली 13 सीटों के लिए चुनाव 21 मार्च को कराया जाएगा। इन सीटों के लिए नामांकन सोमवार यानी आज से शुरू हो जाएगा। इन 13 सीटों में मौजूदा समय में 10 भाजपा, 1 अपना दल, 1 सपा और 1 बसपा के पास है।

निर्वाचन आयोग ने इन सीटों के चुनाव के लिए कार्यक्रम गत 23 फरवरी को ही जारी कर दिया था। इसके अनुसार सोमवार को अधिसूचना जारी की जाएगी और इसी के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य शुरू हो जाएगा, जो 11 मार्च तक चलेगा। दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 14 मार्च को तथा वापसी भी 14 मार्च तक हो सकेगी। इन सीटों के लिए मतदान 21 मार्च को सुबह 9 से दोपहर 4 बजे तक होगा और मतगणना भी 21 मार्च को ही शाम 5 बजे से की जाएगी।

मौजूदा समय में इन 13 सीटों पर भाजपा के डॉ. महेन्द्र कुमार सिंह, मोहसिन रजा, अशोक कटारिया, अशोक धवन, बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह, विजय बहादुर पाठक, विद्या सागर सोनकर, डा. सरोजनी अग्रवाल व निर्मला पासवान, अपना दल के आशीष पटेल, समाजवादी पार्टी के नरेश उत्तम पटेल व बहुजन समाज पार्टी के भीमराव अम्बेडकर सदस्य हैं।

Story Loader