
विधायक डॉ. नीरज बोरा ने फैजुल्लागंज क्षेत्र का किया निरीक्षण
लखनऊ उत्तर विधानसभा विधायक डा. नीरज बोरा ने नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के साथ फैजुल्लागंज अन्तर्गत राधा कृष्ण मंदिर समीप विभिन्न गलियों, नालियों एवं साफ- सफाई आदि का निरीक्षण किया । (Supervision) इस दौरान विधायक डा. बोरा ने बरसात से पहले नालों की सफाई, कूड़े का निस्तारण, कच्ची नालियों का निर्माण जिससे जल भराव ना हो । इन सब मुद्दों पर चर्चा की ।
(Supervision) इस दौरान विधायक डॉ.नीरज बोरा ने बताया कि पिछली सरकार सपा की अनदेखी के कारण फैजुल्लागंज बीमारियों के जंजाल से घिरा रहता था । विगत 5 वर्षों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में लखनऊ उत्तर विधानसभा में कोई भी महामारी नहीं आई ।
निरीक्षण के दौरान विधायक डॉ.नीरज बोरा ने मौके पर मौजूद सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बरसात से पहले क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के उचित प्रबंध किया जाए । क्षेत्र से पानी निकालने की उचित व्यवस्था की जाए ।
(Supervision) वहीं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनिल रावत को समय-समय पर एंटी लार्वा छिड़काव एवं फागिंग किए जाने के लिए आदेशित किया । विधायक डा. नीरज बोरा ने मौके पर मौजूद सुएज डायरेक्टर मनोज मडपाल को आदेशित करते हुए कहा कि लखनऊ उत्तर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में बरसात से पहले ज्यादा से ज्यादा पंप लगाकर सीवर से लेकर अन्य कार्यों का समुचित संपादन करें ।
इस दौरान नगर निगम कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष एवं पार्षद प्रदीप शुक्ला, जलकर विभाग के अधिशासी अभियंता रमेश चंद्र, नगर निगम अधिशासी अभियंता अतुल मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
Published on:
21 Jul 2022 11:44 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
