24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो महीने से भी अधिक फाइलें को रोकने के चलते LDA OSD को नोटिस

एलडीए उपाध्यक्ष ने ओएसडी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, साथ ही कार्रवाई के लिए प्रमुख सचिव (नियुक्ति) को भी पत्र लिखा है ।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dikshant Sharma

Nov 23, 2017

LDA

LDA

लखनऊ. लखनऊ विकास प्राधिकरण के ओएसडी राजेश शुक्ला को मामलों के निस्तारण में देरी और फाइल लटकाने के चलते कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है । दरअसल चार दिन पहले एलडीए में ओएसडी राजेश शुक्ला के कमरे में उपाध्यक्ष पीएन सिंह द्वारा किए गए औचक निरीक्षण मे लगभग 30 फाइलें ऐसी पायी गयी थीं, जो दो महीने से ज्यादा समय से लटकी पड़ीं थीं । इस मामले में शासन की ओर से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि जनता की शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए । इसके चलते फाइलों को डंप करने पर कार्रवाई करते हुए एलडीए उपाध्यक्ष ने ओएसडी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, साथ ही कार्रवाई के लिए प्रमुख सचिव (नियुक्ति) को भी पत्र लिखा है ।

ये भी पढ़ें- एलडीए अधिकारी पर जमानत राशि के बदले रिश्ते मांगने का आरोप

ये फाइलें थी अटकीं
ओएसडी के कमरे में जिन फाइलों को वीसी ने बरामद किया था, उसमें कई फाइलें सम्पत्ति, वार्ता और कर्मशियल की थीं । इसमें गोमती नगर योजना, कानपुर रोड योजना, ट्रांसपोर्ट नगर योजना, कपूरथला शापिंग काम्लेक्स से सम्बन्धित कई फाइलें 10 दिन से लेकर दो महीने तक लटकी हुई थीं । वहीं इन फाइलों की जानकारी आगत पत्रिका में भी नहीं दर्ज थी । जबकि नियम के मुताबिक अधिकारी के पास आने वाली जनता की शिकायतों की फाइलों को आगत पत्रिका में चढ़ाना होता है ।

ये भी पढ़ें-Hurry :12 लाख में मिलेंगे LDA के फ्लैट, आठ किस्तों में जमा कर सकेंगे पैसा

कई फाइलों पर हस्ताक्षर भी नहीं
ओएसडी रोजश शुक्ला के कमरे से जो फाइलें पायीं गयीं । उसमें कई फाइलें ऐसी थीं जिनको व्यवस्थाधिकारी ने ओएसडी के पास निस्तारण के लिए भेजा था, लेकिन महीने भर बाद भी ओएसडी के पास इतना समय नहीं था कि फाइलों को खोलकर उसपर हस्ताक्षर करके आगे कार्यवाई की जाए ।