20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: ट्रेन से यात्रा के दौरान अब मात्र 20 रुपए में खाएं भरपेट खाना, भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने अब यह फैसला लिया है कि वह यात्रा के दौरान सस्ते दर पर अपने यात्रियों का खाना उपलब्ध कराएगा। ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री को मात्र 20 रुपए में भरपेट खाना खाने को मिलेगा।  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

Aug 31, 2023

Indian Railway

ट्रेन से यात्रा के दौरान अब मात्र 20 रुपए में खाएं भरपेट खाना

Indian Railway: यदि आप भी अक्सर किसी काम से ट्रेन का सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, अब आको आने सफर के दौरान ट्रेन में खाना खाने के लिए अधिक पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है। भारतीय रेलवे ने अब यह फैसला लिया है कि वह यात्रा के दौरान सस्ते दर पर अपने यात्रियों का खाना उपलब्ध कराएगा। इसको लेकर भारतीय रेलवे ने एक नई स्कीम लॉन्च की है। खास बात यह है कि अब ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री को मात्र 20 रुपए में भरपेट खाना खाने को मिलेगा। जी हां, सिर्फ 20 रुपए में भरपेट खाना। इतना ही नहीं खाने में उत्तर भारत के व्यंजनों के अलावा साउथ इंडियन डिशेज भी उपलब्ध रहेंगे।

दरअसल, भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सिर्फ 20 रुपए और 50 रुपए में खाने का पैकेट उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। खाने में पाव भाजी, पूड़ी-सब्जी के अलावा साउथ इंडियन डिशेज उपलब्ध रहेंगे। रेलवे के इस फैसले को लेकर लोगों का कहना है कि इस कदम से लंबी दूरी सफर करने वाले और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है। रेलवे के अनुसार, 50 रुपए वाले खाने के पैकेट में 350 ग्राम तक खाना दिया जाएगा। खाने के मेनू में राजमा-चावल, खिचड़ी, छोले-भटूरे, छोले-चावल, मसाला डोसा और पाव भाजी में से किसी भी डिश को ऑर्डर कर सकते हैं। साथ ही रेलवे ने आईआरसीटीसी जोन को पैक्ड पानी भी प्रोवाइड कराने की सलाह दी है।

64 रेलवे स्टेशनों को किया गया चयनित
फिलहाल, देश के 64 रेलवे स्टेशनों पर इस खास स्कीम को शुरू किया जाएगा। शुरुआत में इस सेवा को 6 महीने के लिए ट्रायल के तौर पर शुरू किया जाएगा। बाद में सभी रेलवे स्टेशनों पर इस स्कीम शुरूआत की जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस स्कीम का सबसे ज्यादा फायदा जनरल बोगी के यात्री उठा पाएंगे, क्योंकि स्टेशन पर फुड स्टॉल को जनरल बोगी के सामने ही लगाया जाएगा, ताकि यात्रियों को खाना खरीदने के लिए प्लेटफॉर्म पर काफी अधिक नहीं चलना पड़े। इंडियन रेलवे ने इस स्कीम को शुरू करने के लिए पहले 64 रेलवे स्टेशनों को चयनित किया है।