scriptमिनटों में बदलें आधार में लगी तस्वीर, क्षेत्रीय भाषा में भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड | Now You Can Change Your Photo In Aadhar Card with This Process | Patrika News

मिनटों में बदलें आधार में लगी तस्वीर, क्षेत्रीय भाषा में भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड

locationलखनऊPublished: Oct 04, 2021 08:39:45 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

Now You Can Change Your Photo In Aadhar Card with This Process- आधार (Aadhar Card) पर लगी फोटो अक्सर लोगों को पसंद नहीं आती है। कई बार फोटो धुंधली या अजीबोगरीब आ जाती है जिसके देखकर खुद भी हंसी आ जाती है।

Now You Can Change Your Photo In Aadhar Card with This Process

Now You Can Change Your Photo In Aadhar Card with This Process

लखनऊ. Now You Can Change Your Photo In Aadhar Card with This Process. आधार (Aadhar Card) पर लगी फोटो अक्सर लोगों को पसंद नहीं आती है। कई बार फोटो धुंधली या अजीबोगरीब आ जाती है जिसके देखकर खुद भी हंसी आ जाती है। आधार कार्ड पर फोटो साफ नहीं आने के चलते कई बार दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। वहीं अगर आप चाहें तो आधार कार्ड की तस्वीर को बदलवा भी सकते हैं। अब आप आसानी से मिनटों में अपनी तस्वीर बदल सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया।
ये रहा पूरा प्रोसेस

आधार कार्ड में तस्वीर बदलवाने के लिए एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा। इसके बाद आप इसके लिए निर्धारित फीस जमा करें। इस पूरी प्रक्रिया के लिए आपको एक फॉर्म भी भरना होगा जो आधार जारी करने वाली यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से प्राप्त हो जाएगी। अब वहां विभागीय कर्मचारी आपकी फोटो क्लिक करेंगे। अब आपकी ये नई तस्वीर आधार कार्ड पर लगा दी जाएगी।
क्षेत्रीय भाषा में बनवा सकते हैं आधार कार्ड

यूआईडीएआई की ओर से अब आधार कार्ड को रीजनल लैंग्वेज में बनवाने की भी सुविधा दी जा रही है। अपने आधार कार्ड को अंग्रेजी, असमिया, उर्दू, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, हिंदी, बंगाली, अंग्रेज़ी, गुजराती, उड़िया, कन्नड़, मलयालम और मराठी भाषा में कन्वर्ट करा सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो