National Pension Scheme में खुलवाइये खाता, बिना नौकरी के भी पत्नी को मिलेगा 45 हजार रुपये महीना, 1 करोड़ तक कर सकते हैं बचत
लखनऊPublished: Dec 31, 2021 07:01:10 pm
National Pension Scheme: यदि आप भी ऐसा चाहते हैं तो आज ही ये खाता खोल लें। आप भी अपनी पत्नी के नाम पर न्यू पेंशन सिस्टम में अकाउंट खोल सकते हैं। हर महीने निर्धारित राशि जमा करने पर 60 साल की उम्र में उन्हें एकमुश्त राशि मिलेगी, इसके अलावा पेंशन के रूप में आपके तय किए अनुसार हर महीने रुपए मिलेंगे।
National Pension Scheme: केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को पेंशन प्रदान करने के लिए नेशनल पेशंन स्कीम की शुरुआत की गयी थी। लेकिन बाद में इस योजना को भारत के सभी नागरिकों के लिए शुरू कर दिया गया। इस योजना के माध्यम से निवेश पर 60 वर्ष की आयु होने के बाद पेंशन प्रदान की जाती है।