जब्त की गई संपत्ति में लखनऊ के कसमंडा अपार्टमेंट में एक फ्लैट व तीन फ्लोर, कालिदास मार्ग पर एक फ्लैट और कबीर मार्ग पर डीजे इंटरटेनमेंट नाम की फर्म का बोर्ड लगे भवन और दिल्ली के करोल बाग में एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स को जब्त किया गया है। ईडी का आकलन है कि इन संपत्तियाें की कीमत करीब 196 करोड़ रुपये है।