
इसी क्रम में एक कार्यक्रम महाराजा बिजली पासी डिग्री कॉलेज लखनऊ परिसर में आयोजित किया गया।

यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म संस्था ने आयोजित किया। इस मौके पर कॉलेज के तमाम छात्र छात्राओं ने बढ - चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में खास तौर पर साफ सफाई के प्रति जागरुकता पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम प्राचार्या मंजू दीक्षित और इग्नू के रीजनल हेड मनोरमा सिंह के साथ इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ0 कीर्ति विक्रम सिंह ने स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से अपने विचार साझा किये इस कार्यक्रम की खास बात यह रही किएसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म से जुड़े प्रतिनिधि ने चुनाव सुधार के उद्देश्य से युवा चौपाल का भी आयोजन किया था।

ए.डी आर की टीम से चुनाव सुधार विषय पर विभिन्न प्रकार के सवाल कर उनके जवाब जाने और पारदर्शिता के उद्देश्य से तमाम सुझाव भी दिये। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सेवा योजना के वार्षिक सम्मेलन में लोगों को स्वच्छता और मतदान के लिए जागरुक करना था

इस मौके पर कॉलेज प्रबन्धन और छात्र छात्राओं ने रैली भी निकाली और जोरदार स्लोगन की आवाज से परिसर गूंज उठा। कार्यक्रम में ए डी आर के राज्य प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव के साथ मनीष, गुप्ता दीपक, सुप्रिया सिंह भी उपस्थित रहीं।