24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gandhi Jayanti 2018 स्वच्छता और मतदान जागरूकता का साक्षी बना एनएसएस दिवस

कॉलेज के तमाम छात्र छात्राओं ने बढ - चढ़कर हिस्सा लि

2 min read
Google source verification
IGNOU

इसी क्रम में एक कार्यक्रम महाराजा बिजली पासी डिग्री कॉलेज लखनऊ परिसर में आयोजित किया गया।

IGNOU

यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म संस्था ने आयोजित किया। इस मौके पर कॉलेज के तमाम छात्र छात्राओं ने बढ - चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में खास तौर पर साफ सफाई के प्रति जागरुकता पर जोर दिया गया।

IGNOU

कार्यक्रम प्राचार्या मंजू दीक्षित और इग्नू के रीजनल हेड मनोरमा सिंह के साथ इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ0 कीर्ति विक्रम सिंह ने स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से अपने विचार साझा किये इस कार्यक्रम की खास बात यह रही किएसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म से जुड़े प्रतिनिधि ने चुनाव सुधार के उद्देश्य से युवा चौपाल का भी आयोजन किया था।

IGNOU

ए.डी आर की टीम से चुनाव सुधार विषय पर विभिन्न प्रकार के सवाल कर उनके जवाब जाने और पारदर्शिता के उद्देश्य से तमाम सुझाव भी दिये। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सेवा योजना के वार्षिक सम्मेलन में लोगों को स्वच्छता और मतदान के लिए जागरुक करना था

IGNOU

इस मौके पर कॉलेज प्रबन्धन और छात्र छात्राओं ने रैली भी निकाली और जोरदार स्लोगन की आवाज से परिसर गूंज उठा। कार्यक्रम में ए डी आर के राज्य प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव के साथ मनीष, गुप्ता दीपक, सुप्रिया सिंह भी उपस्थित रहीं।