बॉलीवुड फिल्मों में ‘सात खून माफ’ में अभिनेता इरफान ऐसी ही एक बीमारी से पीड़ित होते हैं, इसमें वह ऐसे शायर का रोल निभाते हुए दिखाई पड़ते हैं, जो सेक्स के समय हिंसक हो जाता है। इसी तरह फिल्म मर्डर-2 में फिल्म का खलनायक भी मानसिक रोग से पीडि़त होता है और अपनी सेक्स की भूख लड़कियों के अंग को काटकर बुझाता है। वहीं फिल्म अग्नि साक्षी में नाना पाटेकर प्रौब्लमैटिक बिहेवियर नामक मानसिक बीमारी से पीड़ित होता है।