17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Sexholic’ बना रही ये बीमारी, बॉलीवुड एक्ट्रेस शमा सिकंदर भी इसी बीमारी से पीड़ित

इस बीमारी में लड़कियों के शरीर में हॉर्मोन डिसबैलेंस्ड हो जाते हैं जिसके बाद वह सेक्स की भूखी हो जाती है। यानी हार्मोन्स में गड़बड़ी की वजह से  हाइपर सैक्सुअलिटी हो जाती है। 

2 min read
Google source verification

image

Rohit Singh

Mar 09, 2016

sex

sex

लखनऊ।
सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी शार्ट फिल्म 'सेक्सोहॉलिक' में बॉलीवुड एक्ट्रेस शमा सिकंदर निम्फ़ोमैनिया बीमारी से पीड़ित हैं। ये बीमारी केवल लड़कियों में ही पायी जाती है।


केजीएमयू के मानसिक रोग विभाग में मैरिटल एंड साइको सेक्सुअल क्लीनिक चलाने वाले वरिष्ठ मनोरोग चिकित्सक डॉ. आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि निम्फोमैनिया बहुत सामान्य बीमारी है, लेकिन अगर इसका समय पर इलाज नहीं कराया गया तो ये बहुत खतरनाक स्थिति में पहुँच सकती है।


इस बीमारी में लड़कियों के शरीर में हॉर्मोन डिसबैलेंस्ड हो जाते हैं जिसके बाद वह सेक्स की भूखी हो जाती है। यानी हार्मोन्स में गड़बड़ी की वजह से हाइपर सैक्सुअलिटी हो जाती है।


इस बीमारी में फीमेल्स सेक्स के प्रति ज्यादा एक्टिव हो जाती हैं और उन्हें पुरुषों का साथ ज्यादा अच्छा लगने लगता है। जिसके चलते वह मेल्स को अट्रैक्ट करने का हर संभव प्रयास करती हैं। अगर वह ऐसा नहीं कर पाती हैं तो वह बुरी तरह से डिप्रेशन की शिकार हो जाती हैं।


डॉ. त्रिपाठी बताते हैं कि पिछले 2 साल में केवल निम्फ़ोमैनिया से ग्रसित मात्र 2 ही मरीज उनके पास आये हैं लेकिन इससे ये समझना चाहिए कि निम्फ़ोमैनिया के रोगी बहुत कम हैं। अक्सर ये देखने को मिलता है इस तरह के लोग जागरूकता के अभाव में इलाज के लिए सही जगह नहीं पहुँच पाते हैं।

खूंखार आतंकी ओसामा की पत्नी भी इसी बीमारी से पीड़ित थी

आतंकवादी संगठन अलकायदा का पूर्व प्रमुख खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन की सबसे छोटी पत्नी भी इसी बीमारी से पीड़ित थी।ये खुलासा ओसामा की मौत के बाद उसकी बड़ी पत्नी ने किया था और ये खबर अखबार की सुर्खियां बनी थी। ओसामा की सब से छोटी पत्नी चौबीसों घंटे सैक्स करना चाहती थी।

ये फ़िल्में भी सेक्सुअल मानसिक बीमारी से पीड़ित को दर्शाती है

बॉलीवुड फिल्मों में ‘सात खून माफ’ में अभिनेता इरफान ऐसी ही एक बीमारी से पीड़ित होते हैं, इसमें वह ऐसे शायर का रोल निभाते हुए दिखाई पड़ते हैं, जो सेक्स के समय हिंसक हो जाता है। इसी तरह फिल्म मर्डर-2 में फिल्म का खलनायक भी मानसिक रोग से पीडि़त होता है और अपनी सेक्स की भूख लड़कियों के अंग को काटकर बुझाता है। वहीं फिल्म अग्नि साक्षी में नाना पाटेकर प्रौब्लमैटिक बिहेवियर नामक मानसिक बीमारी से पीड़ित होता है।